मृतक पुलिस के जवान ने आत्महत्या से पहले उसने व्हाट्सऐप पर सुसाइड नोट अपने भाई को भेजा है। जिसमें लिखा-मैंने तला को भूलने को पूरी कोशिश की, लेकिन उसे भूल नहीं पा रहा हूं, अभी-अभी मेरा घर बसा था, सब ठीक चल रहा था, फिर पता नहीं भगवान क्या मंजूर था जो उसने ये सब कर दिया। जब मेरा जीवन साथी ही चला गया तो मैं जीकर क्या करूंगा, इसलिए जा रहा हूं।