दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट रविवार देर रात ओड़िशा के कोटपाड़ के पास आमगांव में हुआ। जहां तेज रफ्तार में जा रहा पिकअप के चालक से वाहन से निंयत्रण खो दिया और वह पेड़ से जा टकराया। आसपास के गांव के लोग वहां पहुंचे और लोगों को निकाकर असपताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे की वजह रात होने की वजह से दिखाई नहीं देने को बताया जा रहा है।