कांप जाएगा कलेजा:17 के बेटे ने माता-पिता की हत्या कर कमरे में दफनाईं लाश,7 दिन क्रब पर सोया और खाया..ये थी वजह

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला क्राइम सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस अफसरों के भी रोंगटे  खड़े हो गए। यहां एक नाबालिग बेटे ने अपने ही माता-पिता की हत्या कर डाली। इतना ही नहीं दोनों के शव को घर में दफना दिया। फिर करीब एक सप्ताह तक कब्र के ऊपर बैठकर खाना खाता रहा। कुछ दिन बाद जब आरोपी का बड़ा भाई घर पहुंचा तो सारी खौफनाक कहानी सामने आ गई। पढ़िए दिल दहला देने वाला क्राइम, आखिर क्यों बेटे ने की माता-पिता की हत्या...

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 10:55 AM IST
15
कांप जाएगा कलेजा:17 के बेटे ने माता-पिता की हत्या कर कमरे में दफनाईं लाश,7 दिन क्रब पर सोया और खाया..ये थी वजह

दरअसल, यह शॉकिंग डबल मर्डर सरगुजा जिले में उदयपुर क्षेत्र के खोधला गांव का है। जहां जयराम सिंह (50) और उनकी फूलसुंदरी बाई (45)  अपने छोटे बेटे के साथ रहते थे। जबकि उनका बड़ा बेटा हेमंत पास के ही गांव में अपनी ससुराल में रहता है। नाबालिग बेटे ने 28 फरवरी की रात घर में सो रहे माता-पिता की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी।

25

वारदात के बाद आरोपी ने पिता के शव को घर में गड्ढा खोद कर दफना दिया था। वहीं दो दिन बाद मां के शव को दफना कर आरोपी ने खून के छींटे भी साफ कर दिए थे, ताकि वारदात की भनक किसी को न लग सके। इतना ही नहीं आरोपी ने जिस कमरे में माता-पिता के शव दफनाए थे, उसी कमरे में वह रोजाना खाना बनाकर खाता तथा कब्र के ऊपर ही सोता था।
 

35

घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी का बड़ा भाई पहुंचा। लेकिन घर में माता-पिता नहीं मिले, वहीं जब घर में आ रही बदबू से वह डर गया। इसके बाद उसने तत्काल पुलिस को बुलाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए पूरी कहानी बयां कर दी। फिर उदयपुर पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम की मौजदगी में गड्ढा खोद कर शवों को बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

45

शरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पूछताछ में उसने बताया कि माता-पिता उसकी ठीक से देखभाल नहीं करते थे, इसी वजह से उसने दोनों को मार डाला। वहीं आरोपी के बड़े भाई ने बताया कि आरोपी काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का है। वह हर बात पर माता-पिता से गुस्सा करता था। 

55

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपने घर में किसी को भी नहीं आने देता था। इतना ही नहीं उसे लगता था कि उसके मात-पिता उससे ज्यादा बड़े भाई को प्यार करते हैं। बड़े भाई की एक साल पहले ही शादी हुई है।वह माइंस में मजदूरी करता है और अपने ससुराल में रहता है। कभी-कभी ही गांव आता था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos