वारदात के बाद आरोपी ने पिता के शव को घर में गड्ढा खोद कर दफना दिया था। वहीं दो दिन बाद मां के शव को दफना कर आरोपी ने खून के छींटे भी साफ कर दिए थे, ताकि वारदात की भनक किसी को न लग सके। इतना ही नहीं आरोपी ने जिस कमरे में माता-पिता के शव दफनाए थे, उसी कमरे में वह रोजाना खाना बनाकर खाता तथा कब्र के ऊपर ही सोता था।