जगदलपुर, छत्तीसगढ़. इस समय देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए हजारों हाथ उठे हैं। इन्हीं में से एक है बस्तर के शहीद उपेंद्र साहू के परिजन। इस दु:खभरे माहौल में भी ये लोग कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। शहीद की पत्नी राधिका ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपए की मदद की है। वे खुद बस्तर एसपी के पास पहुंची और राशि जमा कराई। राधिका ने कहा कि अगर उनके पति जीवित होते, तब वो भी ऐसा ही करते। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद की पत्नी के इस जज्बे की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि वे नि:शब्द हैं। सलाम करते हैं। बता दें कि पथरागुड़ा के रहने वाले उपेंद्र साहू 14 मार्च को दंतेवाड़ा, जगदलपुर की सीमा से सटे जंगलों में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।