बाहर ही खाना दिया: शख्स को जब भूख लगी, ता पत्नी ने बाहर ही उसे खाना दिया। दम्पती के तीन बच्चे हैं। सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से मिले। इस शख्स के पहुंचने की सूचना जोन-4 आयुक्त प्रीति सिंह के दी गई थी। निगम पीआरओ सार्वा ने कहा कि महिला ने जो समझदारी दिखाई, वो अच्छी पहल है। आगे देखें सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ीं कुछ अन्य अच्छी-बुरीं तस्वीरें...