प्रशासन के उड़ गए होश
जानकारी के मुताबिक जब रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी दौर में था, तब सुरंग के अंदर राहुल के साथ एक सांप और एक मेंढक नजर आए। रेस्क्यू टीम ने जैसे ही उन्हें देखा, घबरा गए। राहुल की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई। उसके सुरक्षित निकलने से पहले से ही एंटी वेनम केटीएम तैयार की गई। लेकिन सांप मेढ़क ने उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया। कलेक्टर ने कहा कि सांप-मेढ़क 105 घंटे तक राहुल की सुरक्षा कवच की तरह उसके साथ रहे।