छत्तीसगढ़ में कारोबारी की पत्नी के सिर खून सवार, हथौड़े से पति को मार डाला,बच्चों का गला घोंटा,खुद भी नहीं बची

Published : May 15, 2022, 06:34 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में एक कारोबारी की पत्नी के सिर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपना पूरा परिवार ही खत्म कर दिया। राजधानी के   तिल्दा में कारोबारी परिवार की हत्या और खुदकुशी मामले में रविवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कारोबारी की पत्नी अपने गुस्सैल स्वभाव के चलते सभी की हत्या कर दी और फिर खुद की भी जान दे दी। उसने सबसे पहले अपने दो छोटे-छोटे बच्चों का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी फिर पति के सिर पर हथौड़ा मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। जानिए वो वजह, जिससे एक मां हत्यारिन बन गई और एक पत्नी खूनी...

PREV
15
छत्तीसगढ़ में कारोबारी की पत्नी के सिर खून सवार, हथौड़े से पति को मार डाला,बच्चों का गला घोंटा,खुद भी नहीं बची

परिवार के सदस्यों से पूछताछ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अपनी जांच में तिल्दा पुलिस ने पाया कि कारोबारी पंकज जैन (45) की पत्नी रुचि जैन (40) की मौत पति और दोनों बच्चों बिट्टू और भय्यू की मौत के बाद हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि बाकी सभी की हत्या हुई है जबकि पत्नी की मौत फांसी लगाने से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक कारोबारी के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं जबकि बच्चों का गला दबाया गया है।

25

एक वजह पुलिस की जांच में और सामने आया है, वो है पंकज की बहन। दरअसल शुक्रवार को यह वारदात हुई और उसके अगले दिन यानी शनिवार को पंकज पास के ही गांव अपनी बहन को लेने जाने वाला था। पत्नी के अपनी ननद पसंद नहीं थी। वह यह भी नहीं चाहती थी कि उसका पति बार-बार अपनी बहन के घर जाए। पहले भी दोनों के बीच यह बात विवाद की वजह बन चुकी थी लेकिन इस बार झगड़ा काफी बढ़ गया होगा। इसी से नाराज पत्नी ने पति के सिर पर हथौड़ा मार दिया। हथौड़े का वार इतनी तेज था कि पति वहीं गिर गया। इसके बाद भी पत्नी नहीं रूकी और उसने पति का गला दबा दिया।

35

पुलिस ने बताया कि पति की हत्या के बाद वह अपने बच्चों के पास पहुंची और बारी-बारी से उनका गला घोंट दिया। पुलिस का मानना है कि कारोबारी की पत्नी को लगा होगा कि वह पकड़ी जाएगी और उसके बच्चों की पूरी लाइफ बर्बाद हो जाएगी। इसलिए उसने दोनों मासूमों की भी हत्या कर दी। इसके बाद उसने गले में फंदा डालकर खुद भी आत्महत्या कर ली। पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए पुलिस ने उसी आधार पर इसका भी खुलासा किया

45

पुलिस की जांच जैसै-जैसे आगे बढ़ी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की तरफ से जो बात सामने आई, उसके मुताबिक न तो कोई भी शख्स कारोबारी के घर बाहर गया और ना ही कोई अंदर आया। घटना की जानकारी मिलने के वक्त घर का दरवाजा अंदर से ही लॉक था। घटनास्थल पर किसी के फिंगरप्रिंट भी नहीं मिले। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया गया।

55

बजरंग चौक इलाके में रहने वाले पंकज जैन सीमेंट-सरिया का कारोबारी था। शुक्रवार उसका परिवार दिन भर घर के भीतर ही रहा। देर शाम जब भाई घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। पड़ोसियों से पूछा तो सभी वहां पहुंचे और खिड़की से देखा तो घर के अंदर लाशें दिखाई दीं। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

Recommended Stories