चट्टानों को चीर 105 घंटे बाद निकाला राहुल: गड्डे में सांप भी था साथ, मौत को ऐसे दी मात, लोग बोले-यह तो चमत्कार

जांजगीर-चांपा : 105 घंटे, 60 फीट और 10 साल का राहुल (Rahul Rescue Operation) आखिरकार लोगों की दुआओं के बाद चट्टानों को चीर बाहर निकाल लिया गया। मंगलवार देर रात उसके बाहर आते ही वहां मौजूद रेस्क्यू टीम, प्रशासनिक अधिकारी, फैमिली सभी के चेहरे पर राहत दिखाई दी। राहुल को बिलासपुर (Bilaspur) के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी हालत स्थिर है। 105 घंटे तक अंधेरे बोरवेल में राहुल ने जिंदगी की जंग लड़ी। रेस्क्यू के दौरान तो एक दफा राहुल के पास सांप और मेढ़क देख सभी के होश भी उड़ गए लेकिन राहुल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा और वह सही सलामत है। डॉक्टरों का कहना है कि राहुल काफी हिम्मती है। उसके मस्तमौला स्वभाव ने उसे जीत दी है। तस्वीरों में देखिए मौत को मात देने वाले राहुल के रेस्क्यू की कहानी..

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2022 10:08 AM IST

15
चट्टानों को चीर 105 घंटे बाद निकाला राहुल: गड्डे में सांप भी था साथ, मौत को ऐसे दी मात, लोग बोले-यह तो चमत्कार

रेस्क्यू टीम का सफल ऑपरेशन
105 घंटे बाद बोरवेल से निकालकर राहुल को तत्काल एंबुलेंस से एक ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया। NDRF, SDRF, सेना के जवान और जिला प्रशासन की 300 सदस्यों की टीम ने दिन रात एक कर उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। 

25

राहुल के पास सांप-मेढ़क बैठे नजर आए
कहा जा रहा है कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन के वक्त एक सांप और एक मेढ़क वहां आ गए। पहले तो सभी के होश उड़ गए लेकिन उसे नुकसान नहीं पहुंचाया। जांजगीर कलेक्टर ने बताया कि जैसे ही सुरंग की खुदाई बोरवेल तक हुई, वैसे ही राहुल के पास एक सांप और एक मेंढक दिखाई दिए। सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

35

प्रशासन के उड़ गए होश
जानकारी के मुताबिक जब रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी दौर में था, तब सुरंग के अंदर राहुल के साथ एक सांप और एक मेंढक नजर आए। रेस्क्यू टीम ने जैसे ही उन्हें देखा, घबरा गए। राहुल की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई। उसके सुरक्षित निकलने से पहले से ही एंटी वेनम केटीएम तैयार की गई। लेकिन सांप मेढ़क ने उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया। कलेक्टर ने कहा कि सांप-मेढ़क 105 घंटे तक राहुल की सुरक्षा कवच की तरह उसके साथ रहे। 

45

लोग बोले- यह तो चमत्कार है
जब यह बात लोगों ने सुनी तो उन्होंने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि हमारा राहुल सुरक्षित है। बता दें कि रेस्क्यू टीम के साथ स्थानीय लोग भी ऑपरेशन चलने तक वहां मौजूद रहे और टीम की काफी मदद की। सभी ने राहुल के लिए दिन-रात भगवान से दुआएं की। 

55

105 घंटे बाद मुस्कराता रहा राहुल
रेस्क्यू टीम ने बताया कि जब बचाव दल के सदस्य राहुल  के पास पहुंचे तो उसने एपनी आंखें खोली और मुस्कराया। 105 घंटे बाद भी उसके चेहरे पर न शिकन थी, न घबराहट और ना ही किसी बात का डर। उसकी सांसें पूरी तरह सामान्य थी। अब उसका ट्रीटमेंट चल रहा है।

इसे भी पढ़ें
राहुल को 104 घंटे बाद बाहर निकाला गया, हालत गंभीर, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा गया अपोलो अस्पताल

91 घंटे से बोरवेल में फंसा है राहुल, सलामती के लिए हो रहे हवन-पूजन, CM बघेल के साथ करोड़ों लोग मांग रहे दुआ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos