लगाए महादेव हर-हर के नारे
जब संजना उपाध्याय बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फूल बरसा रही थीं तभी वहां राजेश मूणत आ गए और उन्होंने संजना को मुस्कुराकर कहा- भाभी जी प्रणाम। इसके बाद संजना ने भी जमकर बोलबम, हर-हर महादेव के नारे लगाए। संजना ने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रणाम करते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया।