रायपुर, छत्तीसगढ़. कहते हैं कि देश IAS और IPS चला रहे हैं। ऐसा कहना गलत भी नहीं होगा। क्योंकि यही दो अफसर है, जिनके ऊपर सबसे ज्यादा और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। ये सीधे आम जनता से जुड़े होते हैं। इनकी जरा-सी चूक या गलती पूरे सिस्टम पर भारी पड़ जाती है। वहीं, इनके अच्छे और सकारात्मक प्रयास लोकतंत्र को और मजबूत बनाते हैं। लोगों का जीवनस्तर सुधारने में मदद करते हैं। सिस्टम को बेहतर बनाते हैं। ऐसी ही जिम्मेदार IAS हैं डॉ. प्रियंका शुक्ला। छत्तीसगढ़ में पदस्थ 2009 बैच की IAS अधिकारी डॉ. प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत डॉक्टरी पेशे से की थी। लेकिन एक घटना ने जिंदगी में ऐसा टर्न लिया कि सबकुछ छोड़कर आईएएस बनकर ही सांस ली। डॉ. प्रियंका शुक्ला मूलत: हरिद्वार की रहने वाली हैं। इनके पिता भी चाहते थे कि बेटी IAS बने, लेकिन उन्होंने जिस तरह के सब्जेक्ट चुने थे, वो उन्हें मेडिकल फील्ड में ले गए। डॉक्टरी के दौरान एक महिला मरीज ने उन्हें अनजाने और नासमझी में ऐसा डांटा कि उनकी राह बदल गई। पढ़िए सक्सेस स्टोरी...