Published : Jun 23, 2020, 01:29 PM ISTUpdated : Jun 23, 2020, 02:56 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बारिश इस तरह कहर बरपा रही है कि लोगों के जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार सोमवार से हो रही लगातार बारिश की वजह से प्रदेश में कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दरअसल. पिछले 48 घंटे से जारी बारिश ने कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया है। सड़कें अब नदियों की तरह दिखने लगी हैं। तेज हवा से पेड़ टूट कर गिर गए हैं और सारे नदी-नाले उफान पर हैं। बता दें कि राज्य के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, धमतरी, कवर्धा, दंतेवाड़ा के निचले इलाके डब गए हैं। प्रशासन ने रेस्कयू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जहां पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
26
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जहां 129.8 मिमी रिकार्ड की गई है। संडे के दिन से शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है। यहां के कई इलाकों में पानी भर गया है।
36
यह तस्वीर राजिम इलाके की है, जहां तेज बारिश हो रही है। यहां त्रिवेणी संगम का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते कुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतार 15 तक डूब चुका है।
46
यह तस्वीर बस्तर से सामने आई है, जहां बारिश के कहर से किसानों के डाले बीज बारिश में सड़ रहे हैं। खेत पानी से लबालब भर चुके हैं। इसके कारण किसान खेत में ही नहीं जा पा रहे।
56
यह तस्वीर राजधानी रायपुर की है, जहां लोग जब घरों से निकले तो उनको सड़कों पर नदी का नजारा देखने को मिला।
66
यह तस्वरी भिलाई से सामने आई है, जहां तेज बारिश के चलते घरों में पानी भर गया है। वहीं कई जगह पर पेड़ टूटकर गिर गए
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।