नई दिल्ली. चीन में हाहाकार बरपाने वाले कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (जिसे एक्सपर्ट ने BA.5.2.1.7 नाम दिया है) को लेकर भारत भी अलर्ट हो गया है। यह अलग बात है कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर 'नेतागीरी' भी शुरू हो गई है। संसद से लेकर सड़क तक गाइडलाइन का पालन करने वाले और उसे इग्नोर करने वाले सब तरह के लोग नजर आए। पीएम मोदी से लेकर कोरोना एक्सपर्ट तक मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने चीन जैसे कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच लोगों को विवाह समारोहों, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों और अंतरराष्ट्रीय यात्रा जैसे सार्वजनिक समारोहों से बचने की सलाह दी है। आइए देखते हैं कि कोरोना के खतरे के बावजूद खास से लेकर आम तक कौन अलर्ट है और कौन बेपरवाह?