नई दिल्ली. विश्वभर में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। सरकारें इससे निजात पाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। वहीं, वैज्ञानिक भी इसकी वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में रूस ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए बनाए गए वैक्सीन के क्लीनिकल ह्यूमन ट्रायल की शुरुआत कर दी है। रूस से स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उसने तरल और पाउडर के रूप में दवा तैयार की है। इसी दवा का क्लीनिकल ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जा चुका है।