इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए क्रिकेट का मतलब है Rohit Sharma, टी20 मैच में नहीं देखा तो TV कर ली बंद

स्पोर्ट्स डेस्क : शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच में हुए पहले टी20 मैच (india-england 1st T20) में भारत को अंग्रेजों के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। ओपनिंग ऑर्डर कमजोर पड़ता देखे फैंस को एक बार फिर अपने चहीते 'हिटमैन' शर्मा यानी की रोहित शर्मा (Rohit sharma) की याद आ गई। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि रोहित को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखकर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने तक टीवी बंद कर ली और पहला मैच ही नहीं देखा। टीम इंडिया की हार का कारण जो भी हो, लेकिन रोहित शर्मा को मैच में नहीं खिलाने को लेकर फैंस काफी नाराज हैं....
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 5:24 AM IST
18
इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए क्रिकेट का मतलब है Rohit Sharma, टी20 मैच में नहीं देखा तो TV कर ली बंद

भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च को खेले गए पहले मैच में दर्शकों को उस वक्त झटका लगा, जब मैच की ओपनिंग करने शिखर धवन और केएल राहुल क्रीज पर आए। दरअसल, एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान कोहली ने कहा था कि रोहित शर्मा ओपनिंग करने वाले हैं। लेकिन आखिरी वक्त पर ये फैसला बदल लिया गया और रोहित को पहले मैच से बाहर रखा गया।

28

ऐसे में रोहित को मैदान पर न देखकर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। उनमें से एक भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी हैं। जी हां, वीरू पाजी भी रोहित को ना खिलाने को लेकर खफा-खफा नजर आए। 

38

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि  'भारत की मौजूदा क्रिकेट से मतलब रोहित ‘हिटमैन’ शर्मा से हैं। लोग इसीलिए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचते हैं या फिर TV के सामने बैठे होते हैं, क्योंकि रोहित शर्मा खेल रहे होते हैं। लोग आते ही उन्हें देखने हैं। अब टीम में होते हुए ही वही प्लेइंग XI में नहीं होंगे तो फिर मैच देखने का मजा क्या? '

48

इतना ही नहीं सहवाग ने यह तक कहा कि 'मैं भी रोहित शर्मा का बड़ा फैन हूं। मैं भी उन्हें प्लेइंग XI में खेलते देखना चाहता हूं। मेरे लिए वो नहीं खेलेंगे तो मैं TV ऑफ कर दूंगा, क्योंकि फिर मैच देखने का कोई मजा नहीं रह जाएगा।'

58

सोशल मीडिया पर भी रोहित को नहीं खिलाने को लेकर कैप्टन विराट कोहली को काफी ट्रोल किया जा रहा है। कोई भारत की हार का कारण रोहित को न खिलाना बता रहा है, तो कोई कह रहा है, कि ये सबसे बड़ी गलती है। 

68

एक यूजर ने तो ये तस्वीर पोस्ट करके लिखा कि 'विराट कोहली ने रोहित शर्मा को मैच के लिए आराम दिया, तो रोहित का रिएक्शन ऐसा था- साला जलता है मुझसे।'

78

एक यूजर ने जेठा लाल की ये फोटो शेयर कर लिखा कि मुंबई इंडियंस के फैंस का हाल ऐसा हो गया, क्योंकि मैच में ना रोहित शर्मा को खिलाया, ना ईशान किशन को और ना ही सूर्य कुमार यादव को।

88

मैच की हार का कारण जो भी हो, लेकिन फैंस रोहित शर्मा को अगले मैच में जरूर खेलता देखना चाहते हैं। बता दें कि 12 मार्च को हुए मैच में भारत को अंग्रेजों से 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद 14 मार्च को होने वाले मैच में भारत ये गलती दोहराना नहीं चाहेगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos