बतादें कि लंबे समय से क्रिकेट ग्राउंड से दूर रहने के कारण साथी खिलाड़ी भी धोनी को खूब मिस करत हैं। चहल ने BCCI के एक वीडियो में टीम बस में धोनी के खाली सीट को दिखाया था। उन्होंने कहा था कि अब इस सीट पर कोई नहीं बैठता, यह एक दिग्गज खिलाड़ी का सीट है। हम उन्हें टीम में बहुत मिस करते हैं।