ये है विराट के लिए लकी चार्म
जब भी अनुष्का विराट को सपोर्ट करने आई है, तब यह भी देखा गया है कि वह एक ही घड़ी और ब्रेसलेट पहनी रहती हैं। अनुष्का के पास हजारों घड़ियों का कलेक्शन होने के बाद भी वह अपने पति के मैच के दौरान सिर्फ यही घड़ी इसलिए पहनती है, क्योंकि वो इसे कोहली के लिए लकी चार्म मानती हैं।