स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बीसीसीआई की पेड लिस्ट में A ग्रेड के खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई कांट्रैक्ट के मुताबिक भुवनेश्वर की सालाना कमाई 5 करोड़ रुपये हैं। इससे पहले 2018 में वो A+ ग्रेड में थे जिसके तहत खिलाड़ियों को 7 करोड़ दिए जाते हैं। अक्सर इंजरी से जूझने वाला ये क्रिकेटर बहुत संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंचा है। कभी इन्हें पहली सैलरी के रूप में महज 3 हजार रुपये मिले थे। क्रिकेटर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी का क्या किया था।