भारतीय टेस्ट टीम की कमान बखूबी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बेशक इस लिस्ट में आने के हकदार हैं, जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभाली, उसके बाद उनकी सैलरी में बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है। फिलहाल वो ग्रेड ए में है, लेकिन जल्द ही वो ए+ लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। इस तरह उनकी सैलरी 5 करोड़ से बढ़कर 7 करोड़ हो जाएगी।