सचिन, हरभजन ने फैमिली के साथ मनाया योग दिवस...तो फर्श पर बच्चों जैसे घुटनों के बल चलते नजर आए सहवाग

नई दिल्ली. पूरे देश में आज छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day 2020) मनाया जा रहा है। योग दिवस की शुरुआत 21 जून 2015 को हुई थी। इस साल की योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर हेल्थ, योगा फ्रॉम होम' रखी गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक प्रकार से एकजुटता का दिन है। उन्होंने कहा कि योग से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। फादर्स डे (father's Day 2020) के साथ योग दिवस भी सेलेब्रेट किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कुछ क्रिकेट स्टार्स अपनी फैमिली संग योग करते नजर आए। इस मौके पर क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ और टेबल-टेनिस प्लेयर मोनिका बत्रा समेत खेल जगत की हस्तियों ने भी योग किया। सभी ने अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2020 12:17 PM IST / Updated: Jun 21 2020, 06:18 PM IST
17
सचिन, हरभजन ने फैमिली के साथ मनाया योग दिवस...तो फर्श पर बच्चों जैसे घुटनों के बल चलते नजर आए सहवाग

मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर ने दोनों बच्चों बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ योग करते हुए फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा एक साथ योग करते हुए हम कुछ इस तरह फादर्स डे मना रहे हैं।  

27

हरभजन ने परिवार के साथ योग किया

 

हरभजन सिंह ने पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया हीर के साथ योग करते हुए तस्वीर शेयर की। गीता ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो पति के साथ योग के अलग-अलग फॉर्म करते नजर आईं।  

37

अक्सर अपने चुटीले ट्वीट्स के कारण चर्चा में रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने यहां भी मजाकिया लहजे में अपने फैंस से योग करने की अपील की है। सहवाग ने योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन दिया, ‘‘थोड़ा वक्त भले लगेगा, लेकिन योगा से ही होगा।’ वो घुटनों के बल दौड़ते नजर आ रहे हैं,  वीरू पाजी का ये वीडियो फनी भी है और उनके फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। 

47

हर काम ध्यान के साथ करें, योग जैसा ही लगेगा: लक्ष्मण

 

लक्ष्मण ने कहा- योग मैट से परे होता है। कुछ भी आप ध्यान के साथ करते हैं, तो आपको लगेगा कि योग कर रहे हैं। इनके अलावा टेबल-टेनिस स्टार मोनिका ने कहा- योग मन, शरीर और आत्मा के संतुलन के बारे में है।
 

57

भारत के फ्रीस्टाइल कुश्ती पहलवान सुशील कुमार ने बच्चों के साथ योग करते हुए तस्वीरें शेयर की और लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। सुशील ने योग गुरू बाबा रामदेव के साथ भी तस्वीरें साझा कीं। 

67

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी योग दिवस पर अपने फेवरेट डॉगी के साथ फुल कूल अंदाज में योग करते हुए तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने योग दिवस के साथ म्यूजिक डे सेलेब्रेट करने की भी बात लिखी। 

77

खुद का ख्याल रखने से मुझे प्यार: कैफ

 

मोहम्मद कैफ ने भी योग करते हुए तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, खुद का ख्याल रखने से मुझे प्यार है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos