19 साल में इतनी बदल गई दादा की लाड़ली, देखें सना गांगुली की सबसे बेहतरीन फोटोज

स्पोर्ट्स डेस्क : बेटिया भगवान का दिया हुआ खूबसूरत वरदान होती है, जो हमारे घर-आंगन को खुशियों से भर देती है। उन्हीं के प्यार, समर्पण और त्याग को देखते हुए दुनिया में हर साल सिंतबर के चौथे रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। यह दिन पूरी तरह बेटियों को समर्पित होता है। भारतीय क्रिकेट टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बेटी का सौभाग्य मिला है। जिसमें पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (saurav ganguly) भी शामिल हैं। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं, दादा की लाड़ली सना गांगुली (Sana Ganguly) से और दिखाते हैं, कि वह 19 सालों में कितनी बदल गई...

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2021 8:32 AM IST
17
19 साल में इतनी बदल गई दादा की लाड़ली, देखें सना गांगुली की सबसे बेहतरीन फोटोज

सौरव गांगुली की बेटी सना का जन्म 3 नवंबर 2001 में हुआ था। वह लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) से पढ़ाई कर रही हैं।

27

सना 7 साल की उम्र से ही क्लासिकल डांस सीख रही हैं, उनकी मां और बड़ी मां भी क्लासिकल डांसर हैं और सना उन्हीं की तरह बनाना चाहती हैं।

37

उन्होंने नृत्य नाटक कृष्णा से अपने काम की शुरुआत की थी। उस समय वो 7 साल की थी। इसमें उन्होंने युवा कृष्ण की भूमिका निभाई थी। सना ने मशहूर गायिका कौशिकी चक्रवर्ती से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली है।

47

सना को पहली बार 2019 में पिता सौरव के साथ सेंको ज्वेलरी के एड में देखा गया था। इसके बाद सना सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हो गई और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 12K से अधिक फॉलोअर्स हैं और जल्द ही बड़ी स्टार बनने वाली हैं। 

57

2019 में ही सना ने अपनी मां के साथ होली पर कोलकाता के म्यूजियम में क्लासिक डांस परफॉर्मेंस दी थी। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

67

सना ने दिसंबर 2019 में तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनीवर्सिटी के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का विरोध सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। हालांकि, बाद में उनके पापा ने कहा था कि वह राजनीति को समझने के लिए बहुत छोटी हैं। इसके बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी।

77

सना गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनको शॉपिंग, स्विमिंग और घूमना-फिरना काफी पसंद है। लंदन (London) उनकी सबसे पसंदीदा जगह है। खाने में उन्हें बंगाली मिठाई मिष्ठी दोई पसंद है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos