पत्नि से धोखा मिलने के बाद स्क्वॉश प्लेयर के प्यार में पागल हो गया था ये खिलाड़ी, एक नहीं दो-दो बार की शादी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्लेयर और आईपीएल में केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक 1 जून को अपना जन्मदिन (Dinesh Karthik birthday) मना रहे हैं। कार्तिक जितना फेमस अपने खेल को लेकर है उससे कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। दिनेश की शादीशुदा जिंदगी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं रही है। बचपन की दोस्त निकिता से शादी करने के बाद उसी से धोखा मिला, उसके बाद मशहूर स्क्वॉश प्लेयर दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal ) से प्यार, फिर शादी। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, कि दिनेश और दीपिका कैसे एक-दूसरे के हो गए।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 8:29 AM
111
पत्नि से धोखा मिलने के बाद स्क्वॉश प्लेयर के प्यार में पागल हो गया था ये खिलाड़ी, एक नहीं दो-दो बार की शादी

दिनेश कार्तिक का 36वां जन्मदिन
1 जून 1985 को तमिलनाडु के थूथुकुडी में जन्में दिनेश कार्तिक 36 साल के हो गए हैं। उन्होंने 2002 में बड़ौदा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप 2004 में शानदार परफॉर्मेंस के बाद उनका सिलेक्शन इंडिया की वनडे और टेस्ट टीम में हो गया।

211

बचपन में ही इस लड़की दे दिया था दिल
कार्तिक का बचपन की दोस्त निकिता से लंबे समय तक अफेयर चला और दोनों ने  2007 में शादी कर ली। लेकिन उनकी शादी ज्यादा सालों तक टिक नहीं पाई और 5 साल बाद दोनों अलग हो गए।

311

प्रेग्नेंट बीवी ने दिया धोखा
दिनेश और निकिता के बीच रिश्ता टूटने की वजह उनकी पत्नि का धोखा था। दरअसल, आईपीएल सीजन 5 के दौरान कार्तिक की पत्नी निकिता और क्रिकेटर मुरली विजय के बीच नजदीकियां बढ़ी। इस दौरान वह प्रेग्नेंट थी, हालांकि जब कार्तिक को पता लगा, तो बच्चे पर हक जताए बगैर ही उन्होंने पत्नी से तलाक ले लिया। दिनेश से तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली।

411

स्क्वॉश प्लेयर के प्यार में पगाल हुए दिनेश
स्क्वॉश प्लेयर दीपिका पल्लीकल और दिनेश कार्तिक 2009-10 में पहली बार जिम में मिले थे। दरअसल दीपिका और दिनेश दोनों एक ही कोच बासु से फिटनेस ट्रेनिंग ले रहे थे। लेकिन दीपिका को पटाने के लिए दिनेश कार्तिक को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। 

511

क्रिकेटर्स से नफरत करती थीं दीपिका
दीपिका पल्लीकल क्रिकेटरों से नफरत करती थीं, क्योंकि उनका मानना ​​था कि जिस तरह का नाम और शोहरत क्रिकेटर्स को मिलती है, वह अन्य खिलाड़ियों को भी मिलनी चाहिए।

611

दीपिका ने लगवाएं कार्तिक को खूब चक्कर
दीपिका पल्लीकल ने एक इंटव्यू के दौरान बताया था कि, कार्तिक ने मुझे पहली बार मैसेज कर डिनर के लिए बुलाया, लेकिन मैंने टाल दिया। इसके बाद कार्तिक मुझे लगातार मैसेज करने लगे और डिनर के लिए बुलाते थे, लेकिन मेरे पास समय की कमी थी। कार्तिक उनसे मिलने जिम के चक्कर भी लगाते थे।

711

ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
दीपिका ने बताया कि, एक दिन मैं जब सुबह छह बजे जिम पहुंची तो मैंने देखा कि दिनेश कार्तिक भी वहां है। दिनेश मुझे देखकर काफी खुश हो गए, फिर मैं उन्हें मिलने के लिए मना नहीं कर पाई। इसके बाद हम एक ही दिन में दो बार मिले। कुछ समय बाद दिनेश कार्तिक ने लंदन में दीपिका को प्रपोज किया, जिसके तुरंत बाद भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती।

811

घरवाले हो गए शॉक्ड
दीपिका की मां खिलाड़ियों के लिए विदेश में फ्लाइट बुकिंग का काम करती थी। इस वजह से वह पहले से ही दिनेश कार्तिक को जानती थीं। जब उन्होंने अपनी मम्मी को अपने रिश्ते की बात बताई, तो उन्हें काफी बड़ा झटका लगा। क्योंकि दिनेश कार्तिक हिंदू थे और उनकी एक शादी पहले भी हो चुकी थी। लेकिन दिनेश से पर्सनली मिलने के बाद उन्होंने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। करीब 8-9 महीने रिलेशनशिप में रहने के बाद 15 नंवबर 2013 को दोनों की सगाई हो गई।

911

2 बार शादी के बंधन में बंधे दीपिका-दिनेश
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल 18 अगस्त 2015 को चेन्नई में शादी के बंधन में बंध गए। यह शादी चेन्नई के एक चर्च में ईसाई रीति रिवाज से हुई थी, फिर दो दिन बाद 20 अगस्त 2015 की सुबह दिनेश और दीपिका हिंदू और तेलुगु स्टाइल में शादी की।

1011

ऐसा रहा दिनेश का क्रिकेट करियर
दिनेश कार्तिक ने अबतकर अपने क्रिकेट करियर में 26 टेस्ट मैच (1025 रन), 94 वनडे मैच (1752रन) और 32 टी20 मैचों में 399 रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लॉयंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। मौजूदा समय में कार्तिक केकेआर में हैं। उन्होंने आईपीएल के 203 मैचों में 3946 रन बनाए हैं।

1111

दीपिका का करियर
दीपिका पल्लीकल का जन्म 21 सितंबर 1991 को चेन्नई में हुआ था। वह भारत की फेमस महिला स्क्वॉश खिलाड़ी हैं, उन्हें भारत की मारिया शारापोवा कहा जाता है। अंडर-19 की कैटेगरी में दीपिका को नंबर वन महिला स्क्वैश खिलाड़ी का दर्जा दिया गया था। उन्हें 2012 में अर्जुन और 2014 में पद्म श्री से नवाजा जा चुका है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos