94 हजार की हूडी से लेकर 5 लाख के बैग तक, लंदन में इस तरह स्टाइल फ्लॉन्ट करती नजर आईं Anushka Sharma

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Eng vs Ind) खेल रही है, तो दूसरी तरफ क्रिकेटर्स की वाइफ इंग्लैंड में इंजॉय करती नजर आ रही हैं। सबसे ज्यादा नजर तो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) पर है, जो लगभग 2 महीने से अपने पति के साथ इंग्लैंड टूर पर है। इस दौरान उनकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अनुष्का बहुत स्टाइलिश लुक में नजर आईं। कभी ढीला सा पैंट पहने तो कभी हुडी पहने वह अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का के इन कपड़ों की कीमत लाखों रुपए में है, तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं कि किस तरह अनुष्का लंदन में अपना स्टाइल को प्लांट कर रही है और उनके बैग से लेकर कपड़ों तक की कीमत कितनी है...

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2021 2:22 PM / Updated: Aug 11 2021, 02:26 PM IST
18
94 हजार की हूडी से लेकर 5 लाख के बैग तक, लंदन में इस तरह स्टाइल फ्लॉन्ट करती नजर आईं Anushka Sharma

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती है और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस तस्वीर में अनुष्का लूज सी शर्ट और जींस पहने नजर आ रही हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि बलेनसिएज (Balenciaga) ब्रांड की इस शर्ट की कीमत 80 हजार रुपये है।

28

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अनुष्का ने एजेस बाउल मैदान के पास से अपनी यह फोटो शेयर की थी। इस फोटो में अनुष्का कूल सा ट्रैक पैंट और हूडी पहने नजर आ रही हैं। गुच्ची (Gucci) ब्रांड कि इस स्वेटशर्ट की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। साधारण सी दिखने वाली यह हूडी 94 हजार से ज्यादा की है। इसके साथ ही उन्होंने गुच्ची की चप्पल पहन रखी है उसकी कीमत 26, 813 रुपये है।

38

हाल ही में अनुष्का ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने स्माइली साइन वाली हूडी पहनी थी। साथ ही उसे लाइट ब्लू कलर की जींस के साथ पेयर किया हुआ है।

48

अनुष्का के पूरे आउटफिट में सबसे ज्यादा उनके जींस पर फोकस किया जा रहा है। कई लड़कियां उन्हीं की तरह जींस ट्राय कर रही हैं। बता दें कि अनुष्का के 1-1 जींस की कीमत लाखों रुपये है।

58

इन लूज जींस को हम बॉयफ्रेंड पैंट भी कहते हैं। उनका ये स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वह कभी इस कूल सी जींस को टीशर्ट, तो कभी शर्ट के साथ इसे पेयर इन करती है।

68

व्हाइट शर्ट और ब्लू पेंट में अनुष्का की यह फोटो काफी पसंद की गई। लेकिन सबसे ज्यादा नजर उनके इस बैग पर रही। लुइस वुइटन (LOUIS VUITTON) ब्रांड के इस स्लिंग बैग की कीमत 5 लाख रुपये है।

78

इंग्लैंड में इन दिनों ठंड पड़ रही है। ऐसे में अनुष्का कई मौकों पर स्वेटर पहनी भी नजर आईं। अब इस ग्रीन कलर के स्वेटर में ही देख लीजिए मॉम अनुष्का कितनी स्टाइलिश लग रही हैं।

88

लंदन ट्रिप के दौरान अनुष्का ने अपने लुक के साथ जो सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट किया वह है उनका हेयर कट। जून में उन्होंने गिरते बालों से तंग आकर अपने बाल को शॉट करवा लिए है, जो उनपर काफी सूट भी कर रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos