भज्जी पाजी की लवस्टोरी; कुछ इस तरह एक पोस्टर देख गीता बसरा पर फिदा हो गए थे हरभजन सिंह

स्पोर्ट न्यूज. टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह का आज जन्मदिन है। 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में जन्मे भज्जी आज 40 साल के हो गए हैं । हरभजन अपनी घुमावदार गेंदबाजी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी पॉपुलर हैं। हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर 2015 को बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की थी। दोनों ने करीब 8 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी करने का फैसला किया था। इन दोनों की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है और रिलेशन के दौरान दोनों के बीच दूरियां भी आई थी।

 

हरभजन के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी रोमांचक लव स्टोरी सुना रहे हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2020 9:03 AM IST / Updated: Jul 03 2020, 03:02 PM IST
110
भज्जी पाजी की लवस्टोरी; कुछ इस तरह एक पोस्टर देख गीता बसरा पर फिदा हो गए थे हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने गीता बसरा को एक गाने 'वो अजनबी' में देखा था और उनसे प्यार हो गया था। हरभजन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, गीता को सबसे पहले एक पोस्टर में देखा था और देखते ही वो गीता के दीवाने हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह से पूछा कि क्या तुम इस पोस्टर वाली लड़की को जानते हो? तो जवाब में युवराज ने बोला नहीं, जिसपर हरभजन ने युवराज से कहा कि अगर नहीं पता है तो पता लगाओ कि कौन है ये?

210

इसके बाद हरभजन ने अपने दोस्त से गीता का नंबर लिया और उन्हें मैसेज कर कॉफी पर इन्वाइट किया। हालांकि गीता बसरा ने तीन-चार दिनों तक हरभजन के मैसेज का जवाब नहीं दिया। 

310

इसके बाद गीता ने उन्हें मैसेज कर टी-20 वर्ल्डकप में अच्छा खेलने पर बधाई दी। फिर मैसेज में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। गीता और भज्जी की पहली मुलाकात साल 2007 में आईपीएल के दौरान हुई।

410

गीता ने हरभजन को शादी के लिए कर दिया था मना

 

करियर के शुरुआती दौर में बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाने के बाद गीता बसरा काफी परेशान थीं और वो किसी भी रिलेशनशिप में नहीं बंधना चाहती थी। गीता सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने हरभजन से रिश्ता खत्म करने की बात कह दी थी। हालांकि किस्मत ने दोनों को फिर साथ ला दिया और उन्होंने साल 2015 में शादी कर ली।

510

साल 2007 में रिलेशनशिप में आने के बावजूद हरभजन और गीता ने कभी भी अपने रिलेशन को खुलकर सामने नहीं आने दिया, लेकिन इस दौरान दोनों कई बाद साथ दिखे थे। 2008 में भज्जी ने टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह के साथ रियलिटी शो 'एक हसीना, एक खिलाड़ी' में हिस्सा लिया था। 

610

शो के प्रमोशन के दौरान भज्जी बांद्रा के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे थे। इस दौरान गीता को भज्जी से मिलने के लिए इस होटल में आते हुए देखा गया था। उस वक्त गीता ने कहा था कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और वो फिर अपने कई कॉमन फ्रेंड्स के साथ घूमते-फिरते देखे गए।

710

इसके बाद साल 2010 में हरभजन सिंह ने डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के फाइनल में सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया था। जब वो मुंबई के फिल्म सिटी स्टुडियो में शो के लिए शूटिंग कर रहे थे तब भी गीता को वहां देखा गया था। इस शो के फाइनल में हरभजन के साथ इरफान पठान भी गेस्ट थे। शूटिंग के दौरान जब दोनों एक वैनिटी वैन में थे, तब गीता भज्जी से मिलने पहुंची थी। इसके बाद इरफान वैन से बाहर निकले और गीता अंदर चली गईं थीं।

810

इसके बाद साल 2010 में हरभजन सिंह ने डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के फाइनल में सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया था। जब वो मुंबई के फिल्म सिटी स्टुडियो में शो के लिए शूटिंग कर रहे थे तब भी गीता को वहां देखा गया था। इस शो के फाइनल में हरभजन के साथ इरफान पठान भी गेस्ट थे। शूटिंग के दौरान जब दोनों एक वैनिटी वैन में थे, तब गीता भज्जी से मिलने पहुंची थी। इसके बाद इरफान वैन से बाहर निकले और गीता अंदर चली गईं थीं।

910

शाहरुख खान ने भी दोनों के रिश्ते को लेकर किया था कमेंटसाल 2010 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शो 'चक दे यारा' के दौरान शाहरुख खान ने भी भज्जी पर कमेंट किया था। वो इस शो के होस्ट थे और उन्होंने भज्जी से पंजाबी में पूछा था, 'भज्जी आपका घर कब बसरा है?' जब भज्जी यह सुनकर सकपका गए तो शाहरुख ने एक और मजाक किया और कहा, 'गीता की कसम खा कर कहो'।

1010

8 साल के लंबे रिलेशन के बाद हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर 2015 को गीता बसरा से शादी की थी। दोनों ने जालंधर के एक गुरुद्वारे में पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी। इनके शादी समारोह में में कुछ करीबी रिश्तेदारों और मित्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि भी शामिल हुए थे। हरभजन और गीता की एक प्यारी सी बेटी भी है। सोशल मीडिया पर भज्जी की सुपरक्यूट बेटी काफी छाई रहती हैं। सुपरटैलेंटेड बॉलर भज्जी को हमारी ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos