एमएस धोनी
वैसे तो एमएस धोनी को मिस्टर कूल के नाम से जाना जाता है, क्योंकि किसी भी कंडीशन में वो गुस्सा करते नजर नहीं आते हैं। लेकिन 2018 में, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच के दौरान कैमरे ने धोनी को कथित तौर पर मनीष पांडे को गाली देते हुए नजर आए थे। बता दें कि धोनी और पांडे ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। भारतीय पारी के अंतिम ओवर में धोनी ने स्टंप माइक के पास खड़े होकर कहा था कि "ओए, भो *** के, इधर देख ले। उधार क्या देख रहा है?"