डेलिसा केमिन्स और लौरा हैरिस
भारतीयों के साथ विदेशियों पर भी होली का रंग खूब चढ़ता है। ऑस्ट्रेलिया की 2 महिला क्रिकेटरों की भी शादी के बाद ये पहली होली होगी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों डेलिसा केमिन्स और लॉरा हैरिस ने पिछले साल 13 अगस्त को शादी की है। शादी से पहले दोनों ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।