IND vs NZ 1st T20I: पैसा वसूल रहा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच, 2 साल बाद दिखा ऐसा माहौल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में क्रिकेट की दीवानगी किस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोलती है, यह एक बार फिर देखने को मिला। कोरोनावायरस महामारी के बाद हुए पहले मैच में दर्शकों से भरे स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल (T20I) मैच खेला और अपने फैंस को नाराज नहीं करते हुए रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की। सबसे खास बात यह रही कि पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में भारत ने न्यूजीलैंड के मुंह से जीत छीन ली। इस शानदार मैच में कई इंटरेस्टिंग मोमेंट्स नजर आए। दर्शकों का अपनी टीम को चीयर करना हो या फिर मैदान पर सूर्यकुमार यादव का चौके छक्के लगाना। आइए आपको दिखाते हैं इस मैच की 10 इंटरेस्टिंग फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2021 3:30 AM IST
110
IND vs NZ 1st T20I: पैसा वसूल रहा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच, 2 साल बाद दिखा ऐसा माहौल

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन लगाए।

210

न्यूजीलैंड ने शुरुआत में भले ही पहले ओवर में 1 विकेट खो दिया। लेकिन बाद में इस मैच में अपनी पकड़ बहुत मजबूत बनाए रखी। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन ने 110 रन की शानदार पार्टनरशिप निभाई। जिसमें मार्टिन गुप्टिल ने 42 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए, तो चैपमैन ने 50 बोलों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।

310

भारत की ओर से दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, दीपक चाहर ने भले ही 4 ओवर में 42 रन दिए, लेकिन उन्होंने सही मौके पर मार्टिन गप्टिल का विकेट हासिल किया। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी 1 विकेट चटकाया।

410

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने भी शानदार शुरुआत की। हालांकि, पांचवें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 36 बॉलों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 48 रन बनाए।

510

वहीं, इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे और स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 40 बॉलों में 62 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए।

610

आईपीएल 2021 में धमाका करने वाले युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने बुधवार को ही अपना डेब्यू मैच खेला और पहली ही बॉल में चौका जड़ दिया। हालांकि, दूसरी बॉल पर वह डेरिल मिचेल का शिकार हो गए, लेकिन 19वें ओवर में उनका चौका लगाने से भारतीय टीम का प्रेशर काफी कम हो गया था।

710

इसके बाद ऋषभ पंत ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत का सबसे सफल फिनिशर कहा जाता है। जब भारत को 3 बॉल पर 3 रन चाहिए थे, तो उन्होंने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और 17 बॉल 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। इस मैच में श्रेयस अय्यर ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 8 बॉलों पर केवल 5 रन ही बना पाए।

810

मई 2021 में आईपीएल स्थगित होने के बाद भारत में हुए पहले मुकाबले में भारतीय टीम की जीत से लाखों फैंस के चेहरे पर खुशी नजर आई। हजारों लोग अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में पहुंचे।

910

बता दें कि, इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। वह प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाया था। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलकर आ रही है। हालांकि, उसे भी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

1010

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला मुकाबला 19 नवंबर को एमएस धोनी की जन्मभूमि रांची में खेला जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि यहां पर भी फैंस का ऐसा ही प्यार खिलाड़ियों को मिलेगा जैसा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में देखा गया।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : चोट के आगे चट्टान सा सिराज, लहूलुहान हाथ से पूरा किया ओवर, रविंद्र को भेजा पवेलियन

India vs New Zealand 1st T20I: इस दिग्गज ने बताया, क्यों Rahul Dravid बनेंगे सफल कोच

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos