Yusuf Pathan Birthday: जिससे मांगी मर्ज की दवा, उसी को दिल दे बैठा पठान ब्रदर, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) 17 नवंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। वडोदरा के गरीब परिवार में जन्में इस खिलाड़ी ने अपने खेल से दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाया। उन्होंने साल 2001-02 में भारत के लिए डेब्यू किया था। वह दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। यूसुफ के खेल के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी बहुत इंटरेस्टिंग रही है। वह फिटनेस के लिए जिस फिजियो के पास गए थे, उसी को अपना दिल दे बैठे थे। आइए उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, युसूफ पठान की लव स्टोरी के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2021 3:39 AM IST

110
Yusuf Pathan Birthday: जिससे मांगी मर्ज की दवा, उसी को दिल दे बैठा पठान ब्रदर, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

युसूफ पठान का जन्म 17 नवंबर साल 1982 में गुजरात स्थित वडोदरा शहर में हुआ था। उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है। उनके पास ना घर था और ना ही शौचालय। उनके पिता महमूद खान मस्जिद में रहा करते थे। यहीं दोनों भाई क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करते थे।
 

210

दोनों भाइयों ने अपनी मेहनत के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई। यूसुफ पठान ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच खेलकर की थी। वीरेंद्र सहवाग चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने इस मैच में 8 गेंद पर 15 रन बनाए थे। इसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था।

310

यूसुफ ने देश के लिए कुल 22 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। जिसमें उनके बल्ले से 236 रन निकले। इसके अलावा उनके नाम 57 वनडे में 810 और 174 आईपीएल मैचों में 3204 रन हैं। उन्होंने भारत के लिए 2007 और 2011 वर्ल्डकप में भी भाग लिया था और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

410

यूसुफ पठान की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो, उन्होंने आफरीन नाम की लड़की के साथ 27 मार्च साल 2013 में शादी की थी। उनकी पत्नी आफरीन मुंबई मे ही पली बढ़ी है और वह पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट है। 

510

दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिजियोथेरेपी के दौरान ही हुई, जब 2011 में यूसुफ फिजियोथेरेपिस्ट आफरीन के पास अपने फिटनेस चैकअप के लिए गए। आफरीन उन दिनों वडोदरा में प्रैक्टिस करती थीं। यूसुफ जब आफरीन से मिले तो उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया। आफरीन को भी यूसुफ भा गए।

610

बाद में पता चला कि दोनों वडोदरा में कभी पड़ोसी थे। एक साल के अफेयर के बाद, दोनों ने मार्च 2012 में सगाई कर ली। इसके बाद 27 मार्च 2013 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

710

यूसुफ पठान की पत्नी आफरीन दिखने में बेहद ही खूबसूरत नजर है, लेकिन अक्सर वह बुर्क़ा पहने ही नजर आती है। हालांकि, यूसुफ अपने परिवार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

810

2016 में उनके भाई इरफान पठान की शादी के साथ ही युसूफ और आफरीन के घर बेटे का जन्म हुआ। उनके बेटे का नाम अयान पठान है। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने चाचू इरफान पठान की गेंद पर छक्का मारते नजर आ रहे थे।

910

यूसुफ और इरफान ने भले ही अपने शुरुआती समय में बहुत मुश्किलों का सामना किया, लेकिन आज वो लक्जीरियस लाइफस्टाइल जीते हैं। यूसुफ पठान के पास आलीशान बंगला है, इनके इस आशियाने की कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है। 

1010

आज भले ही यूसुफ पठान के पास धन दौलत नाम और शोहरत की कोई कमी नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी यूसुफ पठान आज भी बेहद ही सादगी भरा जीवन जीना पसंद करते हैं ।

ये भी पढ़ें- MP: सचिन ने 2300 आदिवासी बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली, बोले- इनके सपने साकार करेंगे, शिवराज से भी मिले

ICC Tournament Schedule 2026-31: 25 साल बाद पाकिस्तान को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारत में भी होंगे 3 वर्ल्डकप

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos