IND V/S NZ T20 Series: किवी टीम के लिए खतरा बनेंगे भारत के 5 खिलाड़ी, जानें इनकी ताकत और रिकॉर्ड्स

India V/S New Zealand T20 Series. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के तुरंत बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में सीनियर्स प्लेयर शामिल नहीं हैं और पूरी तरह युवाओं से सजी यह टीम किवी टीम के लिए खतरा बन सकती है। भारत के 5 खिलाड़ी आगामी सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन काफी चमकदार रहा है। आइए जानते हैं भारत के वे 5 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं...

Manoj Kumar | / Updated: Jan 17 2023, 06:05 PM IST
15
IND V/S NZ T20 Series: किवी टीम के लिए खतरा बनेंगे भारत के 5 खिलाड़ी, जानें इनकी ताकत और रिकॉर्ड्स

शुभमन गिल-ईशान किशन
भारत की टी20 टीम में शुभमन गिल और ईशान किशन टीम के लिए ओपनिंग करने वाले हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल पर बड़ी जिम्मेदारी है। गिल ने तीन वनडे मैचो में 1 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वे शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

25

हार्दिक पंड्या की कप्तानी
टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वे कप्तानी के मोर्चे पर तो खरे उतरे ही हैं बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी शानदार कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक ने गेंदबाजी की कमाल संभाली और शुरूआत में ही विपक्षियों पर दबाव बनाने में सफल रहे। हार्दिक इस सीरीज में भी ऐसा ही करने वाले हैं।
 

35

सूर्यकुमार यादव का तूफान
न्यूजीलैंड के सामने टी20 सीरीज में सबसे बड़ा खतरा सूर्यकुमार यादव होंगे। भारतीय टीम का यह विस्फोटक बल्लेबाज किवी टीम के लिए सिरदर्द साबित होने वाला है क्योंकि सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ साल की पहली सेंचुरी ठोंककर ऐलान भी कर दिया है। सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 170 रन बनाए। 
 

45

कुलदीप यादव की फिरकी
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया और विकेट भी लिए हैं। भारतीय पिचों पर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है और आने वाली सीरीज में कुलदीप यादव बेहद उम्दा खिलाड़ी बनकर उभरने वाले हैं।

55

उमरान मलिक की स्पीड
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक जबरदस्त फॉर्म में हैं। उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से सबको प्रभावित किया है। वे भले की कुछ रन ज्यादा दे रहे हैं लेकिन टीम के लिए अहम मौके पर विकेट भी निकाल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह गेंदबाज भारत के लिए तुरूप का इक्का है।

यह भी पढ़ें

Under-19 Women's World Cup: भारत ने यूएई को 122 रनों से हराया, अंडर-19 वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos