सिराज पर क्यों भड़के उमरान मलिक? बीच मैदान में हार्दिक-विराट के बीच आंखों की तकरार, कैसे रोहित बन गए जेंटलमैन

Special Moments Of Ind V/S Sl ODI. भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे मैच भारत ने बड़े अंतर 67 रनों से जीत लिया है। टीम इंडिया की इस जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी तो रही ही साथ में रोहित शर्मा के 83 रन और शुभमन गिल के 70 रनों का बड़ा योगदान रहा। इसके बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुरूआत में ही दो विकेट चटकाकर भारत को फ्रंट फुट पर कर दिया। इसके बाद उमरान मलिक ने भी 3 महत्वपूर्ण विकेट झटककर मैच भारत की झोली में डाल दिया। भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने 373 रनों को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और श्रीलंकाई टीम 306 रन ही बना सकी। भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0  से बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन में 12 जवनरी को खेला जाएगा। आइए जानते हैं भारत-श्रीलंका मैच के दौरान 5 स्पेशल मोमेंट्स क्या रहे...
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 11 2023, 01:06 PM IST
15
सिराज पर क्यों भड़के उमरान मलिक? बीच मैदान में हार्दिक-विराट के बीच आंखों की तकरार, कैसे रोहित बन गए जेंटलमैन

विराट कोहली का शतकीय रिएक्शन
ओवरऑल करियर का 73वां और वनडे करियर का 45वां शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने जिस अंदाज में जश्न मनाया, वह क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेगा। पूरी तरह से फुटबॉल खिलाड़ी की तरह विराट ने हवा में जंप लगाई और ईश्वर को धन्यवाद दिया है। विराट की खुशी पर वाइफ अनुष्का ने भी गजब का रिएक्शन दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

25

हार्दिक पटेल-विराट कोहली
भारतीय पारी के 43वें ओवर में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे। विराट ने कसुन रजिता की गेंद पर गैप में खेला और दो रन लेने के मकसद से भागे। वे दूसरा रन लेने के लिए आधी क्रीज तक पहुंच गए लेकिन हार्दिक ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद विराट वापस लौटे लेकिन दोनों के बीच आंखों ही आंखों में गर्माहट देखने को मिली। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

35

मोहम्मद सिराज-उमरान मलिक
श्रीलंकाई पारी के 33वें ओवर में भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की गेंद पर चमिका करूणारत्ने ने लांग ऑन की तरफ गेंद खेली जिसे मोहम्मद सिराज नहीं पकड़ पाए। इसके बाद तो मानों गेंदबाज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वे सिराज को कुछ कहते हुए दिखाई दिए। सिराज की सुस्त फील्डिंग पर मलिक का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 

45

श्रेयस अय्यर-उमरान मलिक की भिडंत
श्रीलंकाई पारी के 32वें ओवर में युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की लास्ट गेंद पर वनिंदु हसरंगा ने करारा शॉट जड़ा लेकिन वह मिस टाइम हो गया। इस कैच को श्रेयस अय्यर ने जरूर पकड़ा लेकिन उमरान मलिक भी कैच लेने के लिए भागे थे। इस दौरान दोनों खिलाड़ी टकराते-टकराते बचे और कैच छूटने से बच गया। इसके बाद श्रेयस ने उमरान मलिक की क्लास ले ली।

55

रोहित शर्मा का जेंटलमैन गेम
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका 98 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे और मोहम्मद शमी के गेंद डालने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए। शमी ने गेंद न फेंककर स्टंप पर मार दिया। नियमानुसार शनाका क्रीज से बाहर थे और आउट हो जाते लेकिन रोहित शर्मा ने अंपायर से ऐसा न करने की अपील की। रोहित ने बाद में कहा कि श्रीलंकाई कप्तान को इस तरह से आउट करना ठीक नहीं था। रोहित के इस गेम स्पिरीट की चारों ओर तारीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली का सक्सेस मंत्र- 'हर मैच को अपना आखिरी समझता हूं, बेताबी आपको कहीं नहीं ले जा सकती है'
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos