दीपक हुडा-प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी और पहले 5 विकेट 94 रनों पर गंवा दिए। शुभमन गिल 7 रन, सूर्य कुमार यादव 7 रन पर ऑउट हुए। वहीं संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर पाए। पहले 5 बल्लेबाजों में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने ही बढ़िया खेला। इसके बाद ऑलराउंडर दीपक हुडा ने अंतिम ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग की और भारत का स्कोर 162 तक पहुंचाया। दीपक ने 23 गेंद पर 4 छक्कों की मदद से 41 नाबाद रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।