- Home
- Sports
- Cricket
- बूम-बूम बुमराह की वापसी, वाइफ संजना ने मेंहदी में सजा रखी है वर्ल्ड कप ट्रॉफी, विराट भी गजब कर रहे...
बूम-बूम बुमराह की वापसी, वाइफ संजना ने मेंहदी में सजा रखी है वर्ल्ड कप ट्रॉफी, विराट भी गजब कर रहे...
- FB
- TW
- Linkdin
टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर थे बुमराह
भारतीय टीम के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम में शामिल नहीं थे क्योंकि वे चोटिल होने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे थे। बुमराह सितंबर 2022 से ही टीम से बाहर रहे। उन्होंने 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच खेला था।
वाइफ संजना ने सजाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी
जसप्रीत बुमराह की वाइफ और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन के लिए भी यह खुशखबरी है कि बुमराह अब वनडे टीम का हिस्सा बन चुके हैं। हाल ही में संजना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वे अपने हाथों पर मेंहदी सजाए हुए हैं और उसमें वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी बनी हुई है।
विराट कोहली ट्रॉफी से साथ सो रहे
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करना चाहते हैं। यही कारण है कि विराट अभी से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ सो रहे हैं। हाल ही में विराट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे विश्व कप की ट्रॉफी से साथ सोते नजर आ रहे हैं।
पूरी तरह से फिट हुए बुमराह
नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से मैच फिट हैं और एनसीए ने भी उन्हें फिट करार दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही जसप्रीत टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 10 से 15 जनवरी के बीच खेली जाएगी। जबकि टी20 सीरीज 3 से 7 जनवरी तक होनी है।
कपिल देव ने क्या सलाह दी
भारत को पहला वनडे विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन से भारत विश्व कप नहीं जीत सकता बल्कि इसके लिए 5-6 युवा खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी। सबके सामूहिक प्रयास से ही हम विश्व विजेता बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें
13 साल की उम्र में 29 शतक जड़ने वाले इस क्रिकेटर का हल्लाबोल, इतने रन ठोंके कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड