जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद शमी तक, कोई अपनी पत्नी से 9, तो कोई है तो कोई 10 साल है छोटा

Published : Nov 19, 2021, 02:20 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह का एक गाना है 'ना उम्र की सीमा हो, ना जनम का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन...' यह लाइन हमारे भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketer) पर भी बखूबी जमती है, क्योंकि कई खिलाड़ियों ने प्यार करने से पहले अपने पार्टनर की उम्र को नहीं देखा और उनसे शादी कर ली। इनमें से कुछ क्रिकेटर्स तो खुशहाल मैरिड लाइफ जी रहे हैं, तो किसी का तलाक हो गया है। आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में जो उम्र में अपनी पत्नियों से काफी छोटे हैं...

PREV
18
जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद शमी तक, कोई अपनी पत्नी से 9, तो कोई है तो कोई 10 साल है छोटा

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हसीन जहां (Hasin Jahan) के रिश्ते को कौन नहीं जानता है। उम्र में अपने से 10 साल बड़ी और पहले से शादीशुदा लड़की से शादी करने के बाद दोनों ने 6 जून 2014 को शादी की, लेकिन अब एक दूसरे से अलग हो गए। दोनों की एक बेटी आयरा शमी भी है।

28

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इसी साल मार्च में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की। बुमराह संजना से दो साल सात महीने छोटे हैं। 

38

आपको जानकर हैरानी होगी की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने बड़ी लड़की और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से 2017 में शादी की। भले ही दोनों का जन्म एक ही साल 1988 में हुआ है, लेकिन अनुष्का विराट से छह महीने बड़ी हैं।

48

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे वेंकटेश प्रसाद ने 22 अप्रैल 1996 में जयंती नाम की एक महिला से शादी की थी। वह अपनी पत्नी जयंती से 9 साल छोटे हैं और आज भी उनके साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

58

हमेशा बुर्क़ा और हिजाब के पीछे रहने वाली मशहूर क्रिकेटर रहे इरफान पठान की बीवी सफा बेग भी अपने पति से 10 साल बड़ी है। इरफान और सफा ने साल 2016 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है।

68

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी अपने से 10 साल बड़ी ऑस्ट्रेलियाई नगारिक आयशा मुखर्जी से 30 अक्टूबर 2012 को शादी थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है। हालांकि, इसी साल सितंबर में आयशा और शिखर एक दूसरे से अलग हो गए और दोनों ने तलाक ले लिया।

78

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) ने भी अपने से 4 साल बड़ी अंजली के साथ शादी की थी। दोनों क्रिकेट के सबसे मशहूर कपल्स में से एक है। दोनों के दो बच्चे सारा और अर्जुन है। सचिन और अंजली ने 24 मई 1995 को  शादी की थी।

88

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले ने भी पहले से शादीशुदा और अपने से 7 साल बड़ी लड़की चेतना से 1 जुलाई 1999 में शादी की थी। पहली शादी से चेतना को एक बेटी भी थी, जिसे अनिल कुंबले ने अपना नाम दिया। चेतना से शादी के बाद अनिल कुंबले को दो और बच्चे हुए।

ये भी पढ़ें- AB de Villiers Retirement: मिस्टर 360 का क्रिकेट को अलविदा, RCB के लिए नहीं खेलेगा विराट का जिगरी यार

क्रिकेट मैदान से दूर घुड़सवारी करते नजर आए भारतीय टीम के 'गब्बर', जुलाई के बाद से नहीं हुई टीम में वापसी

Read more Photos on

Recommended Stories