3 बार रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता बजरंग पूनिया भी अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखते हैं। कोविड-19 के चलते लंबे समय से खेल गतिविधियां रुकी पड़ी थी, ऐसे में बजरंग घर पर ही ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान मैंने घर पर ही एक मैट और कुछ जिम इक्विपमेंट्स का इंतजाम कर लिया था। उससे मुझे ट्रेनिंग करने में काफी मदद मिली। मेरा ट्रेनिंग पार्टनर और फिजियो मेरे साथ थे, इसलिए मेरी ट्रेनिंग लगातार जारी रही।