किसी के पास 5 लाख-किसी के पास है 7 लाख का डॉग, बच्चों की तरह इनकी देखभाल करते हैं ये 10 खिलाड़ी

Published : Aug 26, 2021, 02:07 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : हर साल 26 अगस्त को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल डॉग डे (International Dog Day) मनाया जाता है। 2004 में एनिमल वेलफेयर एडवोकेट और पेट लाइफस्टाइल एक्सपर्ट कॉलन ने इस दिन की शुरुआत की थी। इस दिन का उद्देश डॉग्स की संख्या को पहचानने में मदद करना है जिससे उन्हें हर साल बचाया जा सके। कई लोगों की लाइफ में डॉग्स काफी अहम होते हैं, इसीलिए वह अपने घर में पेट्स रखते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी भी ऐसे हैं, जिन्हें कुत्ते पालने का बहुत शौक है और उन्होंने लाखों रुपये के पेट्स अपने घर पर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताते विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर के पास किस नस्ल और कितने कीमत के डॉग्स हैं...

PREV
110
किसी के पास 5 लाख-किसी के पास है 7 लाख का डॉग, बच्चों की तरह इनकी देखभाल करते हैं ये 10 खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पास 6 डॉगी हैं, जिनका नाम लीह, जोया, जारा, सैम, गब्बर और लिली है। उनकी तस्वीर और वीडियो धोनी की वाइफ साक्षी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनके पास जर्मन शेफर्ड ब्रीड के कई कुत्ते हैं| इनकी कीमत करीब 3 लाख 60 हजार के आसपास है।

210

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पेट्स का बहुत शौक है। उनके पास बर्नार्ड ब्रीड का कुत्ता हैं। जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रूपये है।

310

वीरेंद्र सहवाग को भी अपने पालतू कुत्तों से बहुत प्यार है। उनके पास नई दिल्ली के बाहरी इलाके में अपने कृष्णा फार्म हाउस पर 3 डॉग्स हैं। जिनकी कीमत लाखों रुपये है।

410

विराट कोहली को कुत्तों से बहुत प्यार है। विराट के पास मुंबई और दिल्ली में गोल्डन रिट्रीवर समेत कई डॉग्स हैं। पिछले साल उनके खास बीगल डॉग ब्रूनो की डेथ हो गई थी, जिसके बाद विराट और अनुष्का ने उसकी मौत पर दुख जाहिर किया था। ये कुत्ता उनके साथ 11 साल से था।

510

विराट कोहली के साथ ही उनकी वाइफ अनुष्का अपने घर के पेट्स के अलावा स्ट्रीट डॉग्स की मदद के लिए कई सोशल वर्क भी करती हैं। 2019 में उनकी पोस्ट के बाद एक डॉग की पिटाई करने वाले शख्स के खिलाफ केस हुआ था।
 

610

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास भी कई प्रकार के कुत्ते हैं। वह अक्सर अपने कुत्तों के साथ मस्ती करते दिखते हैं। बता दें, रोहित शर्मा के कुत्ते की कीमत 6 लाख रुपये है।
 

710

केएल राहुल के पास चाउ चाउ ब्रीड का डॉग है, जिसके साथ वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। इसकी कीमत 7 लाख रुपये है। उनका डॉग बहुत ही बड़ा और क्यूट है।

810

भारतीय टीम के हरफरमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के पास भी कई सारे डॉग्स हैं। उन्होंने अपने 25वें जन्मदिन पर खुद को एक टेरियर ब्रीड का कुत्ता गिफ्ट किया था इसका नाम 'बेंटले पंड्या' है। उन्हें अपने कुत्तों के साथ इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें में खेलते और उन्हें नहलाते हुए देखा गया है।

910

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने के बाद एक डॉग लिया था, जिसका नाम उन्होंने गाबा रखा है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में ही टेस्ट डेब्यू मैच खेला था।
 

1010

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी डॉग लवर है। वह  अक्सर अपने डॉग संग मस्ती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। उनके पास लैब्राडोर ब्रीड का पालतू कुत्ता है।
 

Recommended Stories