स्पोर्ट्स डेस्क : हर साल 26 अगस्त को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल डॉग डे (International Dog Day) मनाया जाता है। 2004 में एनिमल वेलफेयर एडवोकेट और पेट लाइफस्टाइल एक्सपर्ट कॉलन ने इस दिन की शुरुआत की थी। इस दिन का उद्देश डॉग्स की संख्या को पहचानने में मदद करना है जिससे उन्हें हर साल बचाया जा सके। कई लोगों की लाइफ में डॉग्स काफी अहम होते हैं, इसीलिए वह अपने घर में पेट्स रखते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी भी ऐसे हैं, जिन्हें कुत्ते पालने का बहुत शौक है और उन्होंने लाखों रुपये के पेट्स अपने घर पर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताते विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर के पास किस नस्ल और कितने कीमत के डॉग्स हैं...