कप्तानों को पछाड़ आगे निकले युवा खिलाड़ी, IPL के दूसरे चरण में फेल रहे ये 6 कैप्टन

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। 10 तारीख से नॉकआउट मैच भी शुरू हो जाएंगे। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया। वहीं, कई दिग्गजों की परफॉर्मेंस निराशाजनक रही। आईपीएल टीमों के कप्तान इस सीजन रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखें। धोनी से लेकर केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन तक रनों की रेस में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 6 कप्तानों के बारे में जिनकी आईपीएल 2021 की परफॉर्मेंस अप-टू-द मार्क नहीं रही....

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2021 7:23 AM IST
16
कप्तानों को पछाड़ आगे निकले युवा खिलाड़ी, IPL के दूसरे चरण में फेल रहे ये 6 कैप्टन

महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भले ही पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन टीम के कप्तान इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल के दूसरे सीजन में उनका बल्ला बिल्कुल ही शांत रहा। उनका सबसे बड़ा स्कोर भी केवल 18 रन ही है। इस पूरे सीजन के 14 मैचों में वह सिर्फ 96 रन अपने बल्ले से बना पाए हैं।
(photo Source- Getty)

26

नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) भले ही अपनी कप्तानी से सबको चौंका रहे हो और प्लेऑफ में पहुंचने के बिल्कुल करीब पहुंच गए हो, लेकिन कप्तान रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। आईपीएल के पहले और दूसरे चरण को मिलाकर कुल 14 मैचों में वह सिर्फ 124 रन ही बना पाए हैं। उनके बल्ले से अभी तक केवल 8 चौके और 6 छक्के लगे हैं।
(photo Source- Getty)
 

36

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। टीम के कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। वहीं, टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 10 मैचों में 266 रन बनाए।
(photo Source- Getty)
 

46

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों में थी। वो भी इस साल खराब फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 8 मैचों में 195 रन अपने नाम किए है।
(photo Source- Getty)

56

आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस बार अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है और वह देवदत्त पडिक्कल के साथ ओपनिंग करने आ रहे हैं। हालांकि, रनों के मामले में देवदत्त उनसे आगे चल रहे हैं और उन्होंने मैच भी उनसे कम खेले हैं। एक तरफ जहां विराट ने 13 मैचों में 362 रन बनाए हैं, तो वहीं देवदत्त पाडिक्कल ने 12 मैचों में 390 रन अपने नाम किए हैं।
(photo Source- Getty)

66

मुंबई इंडियंस की टीम इस बार शानदार फॉर्म में नजर नहीं आ रही है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में नाकाम साबित रहें। वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात की जाए तो, इस सीजन उनका प्रदर्शन भी एवरेज ही रहा। 12 मैचों में उन्होंने 303 रन ही अपने नाम किए हैं।
(photo Source- Getty)

ये भी पढ़ें- धोनी से लेकर पांड्या तक, इन 7 खिलाड़ियों ने फिल्मी स्टाइल में प्रपोज कर अपनी पार्टनर को बनाया हमसफर

फोटोज में देखें किस तरह IPL के दूसरे फेज में चहल की वाइफ ने लगाया ग्लैमर का तड़का, 1-1 फोटो पर मिले लाखों LIKE

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos