- Home
- Sports
- Cricket
- धोनी से लेकर पांड्या तक, इन 7 खिलाड़ियों ने फिल्मी स्टाइल में प्रपोज कर अपनी पार्टनर को बनाया हमसफर
धोनी से लेकर पांड्या तक, इन 7 खिलाड़ियों ने फिल्मी स्टाइल में प्रपोज कर अपनी पार्टनर को बनाया हमसफर
- FB
- TW
- Linkdin
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान शादी के बंधन में बंधे हार्दिक और नताशा ने भले ही बहुत सिंपल अंदाज में शादी की हो, लेकिन हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2020 को दुबई में महंगे से शिप में ले जाकर पूरी तैयारी के साथ अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज किया था।
(photo source- Google)
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी को 6 साल होने वाले हैं। उन्होंने 15 दिसंबर 2015 को शादी की थी। लेकिन रोहित का प्रपोजल स्टाइल काफी अलग था। उन्होंनने जिस मैदान पर क्रिकेट खेलना सीखा था, उसी मैदान पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड (अब वाइफ) रितिका को प्रपोज किया था।
(photo source- Google)
एमएस धोनी ने फोन पर बड़े ही सीधे शब्दों में अपनी पत्नी साक्षी को प्रपोज करते हुए कहा था कि मेरी जिंदगी क्रिकेट की किट जितनी छोटी है। उन्होंने आई लव यू न कहते हुए सीधे शादी करने की बात कही थी।
(photo source- Google)
धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके में खेलने वाली खिलाड़ी दीपक चाहर ने अपने कप्तान से अलग पूरी दुनिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। उन्होंने आईपीएल 2021 के दौरान जया भारद्वाज को प्रपोज किया। ये देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रह और अंगुठी पहनने के बाद वह दीपक के गले लग गईं।
(photo source- Google)
दीपक की तरह ही मयंक अग्रवाल ने भी अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। उन्होंने लंदन की टेम्स नदी के किनारे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और उनका ये रोमांटिक अंदाज देखकर आशिता सूद ने भी तुरंत शादी के लिए हां कर दी थी।
(photo source- Google)
आईपीएल के दौरान कई खिलाड़ियों के रिश्ते बने हैं। उनमें से एक दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी है। आईपीएल 2014 के दौरान भज्जी पाजी ने गीता को प्रपोज किया था। उस समय गीता बसरा ने कहा था कि अभी वो रेलिशन में नहीं आना चाहती हैं। 11 महीने तक उन्हें इंतजार करवाने के बाद उन्होंने शादी के लिए हां कर दिया था।
(photo source- Google)
सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी को नहीं बल्कि उनकी पत्नी अंजली ने उन्हें प्रपोज किया था। सचिन बहुत शर्मीले थे, ऐसे में अंजली खुद अपनी शादी का रिश्ता लेकर सचिन के घर पहुंच गई थीं।
(photo source- Google)
ये भी पढ़ें- कंजी आंखे-सुनहरे बाल, इतनी खूबसूरत हैं दीपक की होने वाली दुल्हनियां, स्टाइल में देती है बड़ी एक्ट्रेसेस को मात