बता दें कि इस पारी में उन्होंने 27 गेंदों में केवल 18 रन बनाएं। इस दौरान उनके बल्ले से कोई चौका-छक्का भी निकला। 19वें ओवर की पहली गेंद पर जब आवेश खान की बॉल पर धोनी का कैच पंत ने लिया, तो स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी साक्षी (sakshi dhoni) मायूस हो गई।
(photo Source- www.iplt20.com)