ऑफ द फील्ड फोटोज: कोहली का विनिंग रिएक्शन- धनाश्री की टेंशन, कुछ ऐसा था RCB vs DC के बीच मैच का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) के बीच रोमांचक मैच में विराट की सेना मे शानदार जीत दर्ज की। श्रीकर भगत ने आखिरी गेंद पर सिक्सर लगाकर टीम को यह जीत दिलाई। इसे देख पवेलियन में बैठे कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन देखने लायक था। मैच के दौरान कई ऐसे मोमेंट्स थे, जिसे कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। आइए आपको दिखाते हैं, फोटो के जरिए इस मैच का रोमांच....

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2021 2:53 AM IST
112
ऑफ द फील्ड फोटोज: कोहली का विनिंग रिएक्शन- धनाश्री की टेंशन, कुछ ऐसा था RCB vs DC के बीच मैच का हाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में दिल्ली में शानदार शुरुआत की और 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पृथ्वी शॉ ने 48 और शिखर धवन ने 40 रन बनाए।
(Photo source- iplt20.com)

212

दिल्ली के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को शुरुआती झटके लगे। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल जीरो पर आउट हो गए, तो वहीं कैप्टन कोहली को 4 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स 26 रन पर आउट हो गए।
(Photo source- iplt20.com)

312

दूसरी ओर चौथे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल और श्रीकर भगत ने बेंगलुरु की पारी को संभाला और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। आखिरी ओवर में जब सभी की उम्मीद टूट चुकी थी, क्योंकि बेंगलुरु को मैच जीतने के लिए 6 बॉल पर15 रनों की जरूरत थी।
(Photo source- iplt20.com)

412

ऐसे समय दिल्ली की ओर से आवेश खान गेंदबाजी करने आए, लेकिन श्रीकर भगत और ग्लेन मैक्सवेल की धाकड़ बल्लेबाजी की आगे उनके हौसले पस्त हो गए। भगत ने आखिरी बॉल पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई इसके बाद कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था।
(Photo source- iplt20.com)

512

पवेलियन में अपनी टीम के साथ बैठे विराट कोहली, भगत का विनिंग शॉट देखकर खुशी से झूम उठे और आरसीबी के दूसरे खिलाड़ी के गले लग गए। उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था।
(Photo source- iplt20.com)

612

आरसीबी की जीत के बाद श्रीकर भगत और हर्षल पटेल की इस कूल सेल्फी को बहुत पसंद किया जा रहा है। दोनों ही खिलाड़ी आरसीबी के इमर्जिंग प्लेयर हैं। एक तरफ हर्षल शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, तो वहीं श्रीकर भगत बल्लेबाजी में अपना लोहा मनवा रहे हैं।
(Photo source- iplt20.com)

712

इस मैच में श्रीकर भगत ने 78 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर आरसीबी की नैया पार लगाई और नाबाद 51 रन बनाए। 
(Photo source- iplt20.com)

812

मैच के दौरान कई खिलाड़ियों की पत्नियां भी उन्हें चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थी। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि किस तरह युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा के चेहरे पर टेंशन नजर आ रही है। वहीं, एबी डिविलियर्स की वाइफ अपने बेटे को एबी के आउट होने के बाद समझाती हुई नजर आ रही हैं।
(Photo source- iplt20.com)

912

मैच के दौरान ब्लैक कलर की पोल्का डॉट ड्रेस पहने युजवेंद्र चहल धनाश्री वर्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हाथों में कॉफी का ग्लास लिए वह हर बार की तरह इस बार भी टीम को सपोर्ट कर रही हैं।
(Photo source- iplt20.com)

1012

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन की वाइफ भी स्टैंड्स में बैठी नजर आईं। दोनों बेटियों के साथ अपने पति को चीयर करती उनकी ये फोटो काफी पसंद की जा रही है।
(Photo source- iplt20.com)

1112

नीलों बालों में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आए शिमरोन हेटमायर की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
(Photo source- iplt20.com)

1212

मैच से पहले कोहली और पंत की यह तस्वीर स्पोर्ट्समैन स्पिरिट को दिखा रही है। वहीं, युजी चहल अपने फनी अंदाज से ऋषभ पंत को ताली देते नजर आ रहे हैं।
(Photo source- iplt20.com)

ये भी पढ़ें- IPL 2021, RCB vs DC: केएस भगत ने आखिरी गेंद पर लगाया छक्का, बेंगलुरू सात विकेट से जीता

एबी डिविलियर्स की पत्नी ने शेयर किया रोमांटिक डांस का वीडियो, इस खिलाड़ी की वाइफ ने किया ऐसे रिएक्ट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos