क्या इस खिलाड़ी के लिए जैकपॉट हो सकता है IPL, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट कई प्लेयर हैं आउट ऑफ फॉर्म

स्पोर्ट्स डेस्क.  IPL के बाद टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू होगा। विराट कोहली के नेतृत्व में टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है। विश्वकप के लिए चुने गए कई भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। IPL में लय में दिख रहे श्रेयस अय्यर को टीम में मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर ने IPL के दोनों मुकाबलों में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।  आइए जानते हैं क्या टीम में शामिल हो सकते हैं श्रेयस अय्यर। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2021 4:00 PM
17
क्या इस खिलाड़ी के लिए जैकपॉट हो सकता है IPL, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट कई प्लेयर हैं आउट ऑफ फॉर्म

 टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का क्वालीफाइंग राउंड यूएई में 17 अक्टूबर से और सुपर-12 राउंड 23 अक्टूबर से शुरू होगा।

27

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया 24 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। 

37

इस बीच टीम इंडिया के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इनमें से दो ज्यादातर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम के हैं। 

47

स्टैंडबाय के लिए सिलेक्ट किए गए खिलाड़ी श्रेयस अय्यर आईपीएल के दूसरे फेज में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।  

फोटो- iplt20.com

57

ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर को अभी अपनी काबिलियत साबित करनी है। ईशान किशन ने फेज-2 में खेले गए 3 मैचों में 11, 14 और 9 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव  ने 3, 5 और 8 रन ही बनाए हैं। 

67

साथ ही लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया है। हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर अभी स्थिति क्लियर नहीं है। RCB के खिलाफ उन्होंने मैच में वापसी जरूरी की थी। 

77

ऐसे में संभव है कि किसी एक खिलाड़ी को ड्राप किया जा सकता है और श्रेयस अय्यर को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि विश्व कप के लिए घोषित टीम के पास 10 अक्टूबर से पहले खिलाड़ी बदलने का मौका है।  

इसे भी पढ़ें- फिट होने के बाद भी क्यों आता है क्रिकेटर्स को हार्ट अटैक, किसी की गई जान, तो कोई ऑपरेशन के बाद भी है हेल्दी

इसे भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल का सिलेक्शन ना होने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा- ड्रॉप करने का रीज़न दें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos