कोई कंडक्टर तो कोई कचरा उठाने का करता था काम, यह है 6 फेमस खिलाड़ियों का पुराना प्रोफेशन

स्पोर्ट्स डेस्क : खिलाड़ी की जिंदगी बहुत संघर्ष और मेहनत से बनी होती है। क्रिकेटर बनने के लिए ना सिर्फ उन्हें दिन रात मेहनत करनी पड़ती है, बल्कि कई बार अपने घर की परिस्थिति और घरवालों से भी लड़कर अपने प्लेयर बनने का सपना पूरा करना पड़ता है। कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिन्होंने अपने फर्स्ट प्रोफेशन में क्रिकेट को नहीं बल्कि अन्य चीजों को चुना, क्योंकि उनके घर की हालत ठीक नहीं थी। चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 6 खिलाड़ियों के बारे में जो आज भले ही फेमस क्रिकेटर हैं और करोड़ों की कमाई करते हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब किसी को टिकट कलेक्टर तो किसी को कचरा उठाने तक का काम करना पड़ता था...

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2022 4:19 AM IST
16
कोई कंडक्टर तो कोई कचरा उठाने का करता था काम, यह है 6 फेमस खिलाड़ियों का पुराना प्रोफेशन

क्रिस गेल
कैरिबियन खिलाड़ी और यूनिवर्सल बॉस के नाम के मशहूर क्रिस गेल अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से विरोधी टीम की हालत खराब कर देते हैं। लेकिन एक समय उनकी हालत ऐसी थी कि उन्हें पेट भरने के लिए कचरे से कबाड़ बिनना पड़ता था। उनकी मां सड़क किनारे मूंगफली बेचा करती थी और कई बार तो परिवार को भूखा ही सोना पड़ता था। पेट भरने के लिए कई बार उन्हें चोरी भी करनी पड़ी थी। लेकिन आज ये खिलाड़ी अपने खेल के दम पर करोड़ों का मालिक है।

26

एमएस धोनी
दुनिया सबसे सफल कप्तान रहे एमएस धोनी कभी अपनी घर की स्थिति को देखते हुए खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग में टीटीई टिकिट क्लेक्टर का काम करते थे। रेलवे की ओर से खेलते हुए ही उनकी मेहनत उन्हें भारतीय टीम में ले आई।

36

एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स राष्ट्रीय U19 बैडमिंटन चैंपियन थे, उन्हें साउथ अफ्रीकी राष्ट्रीय हॉकी और सॉकर टीमों में शॉर्टलिस्ट किया गया था। लेकिन उनकी किस्तम और मेहनत ने उन्हें क्रिकेट का मिस्टर 360 डिग्री बना दिया।

46

मिशेल जॉनसन
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन पहले एक ट्रक ड्राइवर थे। ट्रक चलाने के दौरान ही जॉनसन ने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी और उन्होंने अंततः उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बना लिया। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 590 विकेट लिए है। वहीं आईपीएल के 54 मैचों में उनके नाम 61 विकेट है।

56

शेल्डन कॉटरेल
अपनी गेंद से बल्लेबाज को आउट करके सैल्यूट मारने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल क्रिकेटर बनने से पहले जमैका रक्षा सैनिक थे।
 

66

युजवेंद्र चहल
अपनी फिरकी गेंद से बड़े से बड़े बल्लेबाज को चलता करने वाले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट खेलने से पहले शतरंज खेला और युवा स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। 

ये भी देखें : IPL 2022, SRH vs PBKS: इस घातक खिलाड़ी ने फेंकी ऐसी गेंद की चित हो गया पंजाब का कप्तान, रोकना पड़ा मैच

IPL 2022 SRH Vs PBKS: आखिरी लीग मैच में लिविंगस्टन ने लूट ली महफिल, नाबाद 49 रन की बदौलत पंजाब की जीत

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos