मुंबई को हराने के बाद इतनी खुश नजर आई पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा, घर बैठे टीम के लिए भेजे स्पेशल मैसेज

Published : Apr 14, 2022, 10:18 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन रही मुंबई को करारी शिकस्त दी और 12 रन से मैच जीत लिया। बुधवार को पुणे के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 199 रनों का टारगेट दिया, जिसे बना पाना मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के लिए काफी मुश्किल रहा। टीम के स्टार प्लेयर्स ही जल्दी पवेलियन लौट गए। जिसके चलते वह 186 रन ही बना पाई और पंजाब ने इस आईपीएल के सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली। इस शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स (punjab kings) की मालकिन प्रीति जिंटा (preity zinta) ने खिलाड़ियों के लिए स्पेशल मैसेज भेजा और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। आइए आपको दिखाते हैं प्रीति का रिएक्शन...  

PREV
17
मुंबई को हराने के बाद इतनी खुश नजर आई पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा, घर बैठे टीम के लिए भेजे स्पेशल मैसेज

पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा अपनी टीम को चीयर करने हर बार आईपीएल के सीजन में मौजूद रहती हैं। लेकिन इस बार अपने बच्चों के चलते वह आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाई हैं। लेकिन विदेश में बैठे हुए भी लगातार वह अपनी टीम को चीयर कर रही है। हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने अपनी टीम को मोटिवेट किया और जीत के लिए उन्हें खूब बधाई दी।

27

पंजाब किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच बनने पर प्रीति ने उन्हें बधाई दी और इंस्टा स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर की। इस मैच में मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली थी।

37

काफी समय से अपनी फॉर्म की तलाश कर रहे शिखर धवन ने भी इस मैच में धुआंधार पारी खेली और अपने बल्ले से 70 रन जड़े। उनकी इस शानदार पारी के बाद प्रीति ने उनको भी मैसेज किया और लिखा कि गब्बर एक्शन में वापस आ गया है। बता दें कि इसी साल शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ में खरीदा था।

47

प्रीति जिंटा इस बार अपनी आईपीएल टीम को लेकर काफी खुश नजर आ रही है, क्योंकि इस टीम में बैटिंग, बॉलिंग, ऑलराउंडर्स सभी का बढ़िया कॉन्बिनेशन है।

ये भी पढ़ें- इतनी लग्जीरियस लाइफ जीता है RCB का ये खिलाड़ी, रजनीकांत का है पड़ोसी, देखें घर की इनसाइड फोटोज

57

प्रीति जिंटा की खुशी का अंदाजा आप इन फोटोज से लगा सकते हैं कि अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 6 फोटो शेयर की। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए की खुशी से वह फूले नहीं समा रही है और बल्ले बल्ले कर रही हैं। बता दें कि पंजाब की टीम अबतक आईपीएल का खिताब नहीं जीती है।

67

इस मैच की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 199 रन बनाने में पसीने छूट गए। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन जहां 3 रन बनाकर आउट हो गए, तो रोहित शर्मा ने 28 रनों की पारी खेली। इसके बाद देवाल्ड ब्रेविस (49), तिलक वर्मा (36) और सूर्यकुमार यादव (43) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन तीनों अपने अर्धशतक से चूक गए और यह मैच भी उनके हाथ से निकल गया।

77

पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 में 5 में से 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। तो वहीं मुंबई इंडियंस इस बार 5 में से पांचों मैच हारकर आखिरी पायदान पर है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 में फिर आई एक और मिस्ट्री गर्ल, खूबसूरती देख लोग हो गए कायल, देखें वायरल फोटो

जब बीच मैदान में टॉपलेस होकर जा पहुंची ये महिला, Video में देखें फिर क्या हुआ

Read more Photos on

Recommended Stories