बेटे के गम में KKR को चीयर करने भी नहीं पहुंचे किंग खान, कभी इस तरह स्टेडियम में करते थे एंटरटेनमेंट

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड के किंग खान और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस समय बेहद मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। उनका बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) 8 अक्टूबर से मुंबई की जेल में बंद है और दूसरी तरफ उनकी टीम आईपीएल के फाइनल मुकाबले (CSK vs KKR) में पहुंच चुकी है। लेकिन उनकी बदकिस्मती तो देखिए कि, टीम के मालिक जो हमेशा अपनी टीम को चीयर करने के लिए चाहे मुंबई हो, कोलकाता या फिर यूएई हमेशा स्टेडियम पहुंच जाते हैं पर इस बार अपनी फैमिली परेशानियों के चलते वह अपनी टीम को सपोर्ट करने नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको दिखाते शाहरुख खान की कुछ ऐसी तस्वीरें जब वह मैदान पर एक अलग ही अंदाज में नजर आए...

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2021 12:59 PM IST
19
बेटे के गम में KKR को चीयर करने भी नहीं पहुंचे किंग खान, कभी इस तरह स्टेडियम में करते थे एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। जहां उसका मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से है। 
(photo source- google)

29

शाहरुख खान इस साल आईपीएल फाइनल में शामिल नहीं होंगे। वह लीग मैचों में आते थे और फैंस को खुश करते थे। लेकिन इस बार वह फाइनल में भी अपनी टीम को सपोर्ट करने नहीं आ सकेंगे।
(photo source- google)

39

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। ऐसे में उनका अपनी टीम को सपोर्ट करने यूएई जाना बेहद मुश्किल है। लेकिन उनकी दुआएं अपनी टीम के साथ हमेशा रहेंगी।
(photo source- google)

49

पिछले साल शाहरुख खान अपनी टीम के लिए यूएई तक पहुंच गए थे। जहां उनका बेटा आर्यन भी उनके साथ नजर आया था। लेकिन पिछले साल उनकी टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी।
(photo source- google)

59

इतना ही शाहरुख आईपीएल के हर सीजन में किसी ना किसी तरह फैंस का एंटरटेंमेंट करते नजर आते थे। कभी मैदान पर बैटिंग करते, तो कभी कमरे मटकाते उन्हें देखा गया है।
(photo source- google)

69

एक बार तो मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद शाहरुख का जमकर विवाद हुआ। दरअसल, मई 2012 में मैच के दौरान कोलकाता ने मुंबई को हरा दिया था। मैच के बाद शाहरुख खान की सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस हो गई थी और कहा गया था कि वो शराब के नशे में थे।
(photo source- google)
 

79

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए की किस तरह से किंग खान लाखों फैंस के बीच मस्ती करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार ना शाहरुख, ना ही इतने दर्शक मैदान में होंगे।
(photo source- google)

89

बता दें कि शहारुख खान की टीम आईपीएल के इतिहास में 2 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। टीम ने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।
(photo source- google)

99

आर्यन खान के ड्रग केस से शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान को सदमे में हैं। इसके साथ ही शाहरुख अपने घर में कैद हो गए। उन्होंने शूटिंग भी रद्द कर दी और घर पर ही रह रहे है। आर्यन जमानत मांग रहा है लेकिन कोर्ट इसकी इजाजत नहीं दे रहा।
(photo source- google)

ये भी पढ़ें- 9 साल बाद फिर आमने-सामने CSK और KKR की टीम, कोलकता के साथ है ये खास रिकॉर्ड

हाथों में जाम लिए एबी और उसकी वाइफ के साथ चिल मारते नजर आए धनाश्री-चहल, युवराज सिंह ने इस तरह किया ट्रोल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos