- Home
- Sports
- Cricket
- हाथों में जाम लिए एबी और उसकी वाइफ के साथ चिल मारते नजर आए धनाश्री-चहल, युवराज सिंह ने इस तरह किया ट्रोल
हाथों में जाम लिए एबी और उसकी वाइफ के साथ चिल मारते नजर आए धनाश्री-चहल, युवराज सिंह ने इस तरह किया ट्रोल
- FB
- TW
- Linkdin
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी डांसर पत्नी धनाश्री वर्मा ने हाल ही में टीम के साथी एबी डिविलियर्स और उनकी पत्नी डेनियल के साथ दुबई में कुछ शानदार समय बिताया है।
(Photo Soruce- Instagram)
चहल के इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट में, चारों एक लिफ्ट में दिखाई दे रहे हैं, जहां सभी कहते हैं और कैप्शन देते हैं, "हाउ यू डूइंग "। इस वीडियो पर डेनियल ने कमेंट किया 'बेस्ट नाइट !', जबकि धनाश्री ने लव और हंसी वाली इमोजीस का उपयोग करते हुए कमेंट किया।
(Photo Soruce- Instagram)
इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर में, चहल और एबीडी जमकर पोज देते हैं। चारों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने इसपर फनी कमेंट करते हुए लिखा कि, 'लगता है आप लोग नींबू के साथ सोडा पी रहे हैं।'
(Photo Soruce- Instagram)
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि किस तरह एबी डिविलियर्स की बॉडी देखकर युजी चहल रश्क खा रहे हैं, क्योंकि वह एबी से काफी दुबले हैं।
(Photo Soruce- Instagram)
डेनियल और धनाश्री एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। अक्सर दोनों एक दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। इतना ही नहीं दोनों एक ही दिन बर्थडे भी शेयर करती हैं।
(Photo Soruce- Instagram)
इन चारों के अलावा इन तस्वीरों में एक अन्य शख्स भी नजर आ रही है। वह धनाश्री और चहल की बहन संयुक्ता हैं, जिन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये फोटो शेयर की। एक तस्वीर में जहां पूरा ग्रुप डाइनिंग टेबल पर नजर आ रहा है, वहीं दूसरी फोटो में पूरा ग्रुप फंकी अंदाज में पोज दे रहा है।
(Photo Soruce- Instagram)
बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद ही टीम आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हो गई थी, लेकिन टीम के खिलाड़ी अभी भी यूएई में मौजूद है, क्योंकि 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। ऐसे में भारत के साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भी वहां पर मौजूद है।
(Photo Soruce- Instagram)
ये भी पढ़ें- 9 साल बाद फिर आमने-सामने CSK और KKR की टीम, कोलकता के साथ है ये खास रिकॉर्ड
IPL-2021: इन पांच खिलाड़ियों में जड़े सबसे ज्यादा चौके और सिक्स, लिस्ट में 3 इंडियन प्लेयर्स