सातवीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए शिखर धवन, तोड़ा धोनी और कोहली का ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL2021 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) ने पंजाब किंग्स (punjab kings) को 6 विकेट से मात दी। पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली ने 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार पारी खेली, लेकिन एक बार फिर वह शतक बनाने से चूके गए। ये पहली बार नहीं है, इससे पहले धवन 6 बार और नर्वस 90 का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह 98 रन बनाकर आउट हुए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2021 2:33 AM IST / Updated: Apr 19 2021, 10:25 AM IST

16
सातवीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए शिखर धवन, तोड़ा धोनी और कोहली का ये रिकॉर्ड

शतक से चूके गब्बर
भारतीय टीम और सनराइजर्स हैदराबाद के गब्बर यानी की शिखर धवन फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में उन्होंने शानदार योगदान दिया। उन्होंने पंजाब के पहाड़ जैसे लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल करने के लिए शुरुआत की, लेकिन एक बार फिर धवन, शिखर तक (यानी शतक तक) पहुंचने से 8 रन पीछे रह गए। 
(फाइल फोटो)

 

26

ऐसी रहीं धवन की पारी
रविवार को आईपीएल के 2 मुबाकले खेले गए। दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के 195 रनों का लक्ष्य भेदने दिल्ली के गब्बर यानी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ आए। शिखर ने अपनी टीम के लिए 49 बॉलों पर 92 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर वह झए रिचर्डसन का शिकार हो गए और अपने शतक से चूक गए।

(फाइल फोटो)

36

सातवीं बार हुए नर्वस 90 का शिकार
ये पहली बार नहीं है, जब शिखर धवन अपने शतक से चूके हो। इससे पहले वह 6 बार 90-99 के बीच आउट हो चुके हैं। हाल ही में वह 92 रनों पर आउट हुए, इससे पहले वह 98, 97 नाबाद, 96, 95, 94 और 91 रनों की पारियां खेल चुके हैं। उनके बल्ले से आखिरी शतक 9 जून 2019 को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ निकला था। इस पारी में उन्होंने 117 रन बनाए थे। वह अब तक कुल 17 शतक लगा चुके हैं।

(फाइल फोटो)

46

धवन ने तोड़ा धोनी और कोहली का रिकॉर्ड 
90-99 के बीच आउट होने के मामले में उन्होंने धोनी और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह 6 बार 90 से 99 रन के बीच में अपना विकेट गवां चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जो 17 बार नर्वस 90 का शिकार हुए थे। 

(फाइल फोटो)

56

दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स 
पंजाब के खिलाफ दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में 2 जीत के साथ दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। बता दें कि लिस्ट में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चल रही है। 

(फाइल फोटो)

66

ऐसा रहा धवन का आईपीएल करियर
शिखर धवन ने आईपीएल में कुल 179 मैच खेले हैं। उन्होंने 5383 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक 11 अर्धशतक शमिल है। आईपीएल में वह 4 बार नवर्स 90 का शिकार हुए है। 

(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos