परचून की दुकान चलाने वाले पहले पति से दो बेटियां, शमी से शादी फिर विवाद के बाद कहां हैं हसीन जहां की 'लाडली'

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो और फोटो साझा करने की वजह से सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी पुरानी लाइफ की चर्चा होती है। शमी संग शादी करने से पहले हसीन जहां ने शेख सैफुद्दीन नाम के एक व्यक्ति से शादी की थी। इस शादी से उनकी दो बेटियां भी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 7:17 AM IST
110
परचून की दुकान चलाने वाले पहले पति से दो बेटियां, शमी से शादी फिर विवाद के बाद कहां हैं हसीन जहां की 'लाडली'

2018 में जब शमी और हसीन जहां का विवाद सामने आया उस वक्त सैफुद्दीन और उनकी बेटियां भी मीडिया की सुर्खियां बनी थीं। 2010 में सैफुद्दीन ने हसीन जहां से तलाक ले लिया था। इसके बाद वो सूरी में एक दुकान चलाते आ रहे हैं। 

210

2018 में टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनके और बटी के हवाले से एक रिपोर्ट की थी। सैफुद्दीन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया था कि तलाक के वक्त कोर्ट ने दोनों बच्चों को (बेटियां) हसीन जहां के साथ रहने का आदेश दिया था। 

310

लेकिन शमी से हसीन जहां की शादी के बाद दोनों बेटियां वापस अपने पिता के घर आ गईं। शमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहले से हसीन जहां की बेटियों के बारे में नहीं पता था। हसीन जहां उन्हें बहन की बेटियां बताकर सामने लाई थी। हसीन जहां की बड़ी करीब 16 साल से ज्यादा की है और 12वीं कर चुकी हैं। जबकि छोटी अभी 8वीं में पढ़ाई करती है। 

410

इसी रिपोर्ट में सैफुद्दीन के हवाले से बताया गया था कि दोनों बेटियां शमी को 'पापा' कहकर बुलाती हैं। शमी-हसीन जहां विवाद के बाद अलग-अलग रहते हैं। दोनों का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। इस विवाद का असर सैफुद्दीन और उनकी बेटियों पर भी पड़ा। 

510

सैफुद्दीन ने बताया था कि जब हसीन जहां ने शमी पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए उसके बाद उनका परिवार लोगों के सवालों से परेशान हो गया था। लोग उनकी दुकान पर आते थे और जिससे उनका रिश्ता खत्म हो चुका है उससे जुड़ा सवाल पूछते थे।

610

इस विवाद का असर सैफुद्दीन की बेटियों पर भी पड़ा। बड़ी बेटी को भी स्कूल में अपने क्लासमेट्स के सवालों से जूझना पड़ता था।  

710

बताते चलें कि हसीन जहां ने 2018 में शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि शमी के कई औरतों के साथ नाजायज संबंध हैं। क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि वो मैच फिक्सिंग में शामिल रहे। 

810

हसीन जहां के आरोपों के बाद शमी को जांच से गुजरना पड़ा और इस विवाद का असर उनके करियर पर भी पड़ता नजर आया था। तमाम प्रक्रियाओं के बाद उन्हें फिक्सिंग के आरोपों से राहत मिली थी। 

910

हाल ही में शमी ने घटना का ठीक-ठीक जिक्र तो नहीं किया था, लेकिन अपने जीवन के सबसे बुरे दौर को लेकर बताया कि अवसाद से वो इतना परेशान हो गए थे कि एक आत्महत्या तक करने की सोचने लगे थे। 

1010

लेकिन परिवार, टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ की वजह से वो इस अवसाद से बाहर निकल गए थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos