लंदन में चिल मारते नजर आ रहे भारतीय खिलाड़ी, पत्नियों को इस तरह करनी पड़ रही पतियों की सेवा

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम 4 अगस्त से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England) की तैयारी कर रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सर्किल की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से ही होने वाली है, इसीलिए दोनों टीमों के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जीतना बेहद जरूरी है। इस बीच भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस के साथ-साथ अपने परिवार को भी पूरा टाइम दे रहे हैं। कई खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में एक इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है जिसमें खिलाड़ी काफी स्टाइलिश पोज मारते नजर आ रहे हैं। लेकिन इनकी पत्नियां क्या कर रही है वह अगली फोटो में बताया गया है, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर...

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2021 7:16 AM / Updated: Jul 31 2021, 07:23 AM IST
17
लंदन में चिल मारते नजर आ रहे भारतीय खिलाड़ी, पत्नियों को इस तरह करनी पड़ रही पतियों की सेवा

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की है। जिसमें एक फोटो में तो वह काफी कूल पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनके साथ है विराट कोहली (Virat Kohli), इशांत शर्मा, उमेश यादव और एक अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहा हैं।
 

27

इसके उलट अगर आप दूसरी फोटो में देखेंगे तो खिलाड़ियों की पत्नियां क्या कर रही है वह आपको नजर आएगा। जब प्लेयर्स पोज देने में बिजी थे तो इनकी वाइफ और गर्लफ्रेंड इनकी फोटो खींचने में मगन थी। राहुल ने ये फोटो भी शेयर की है।

37

सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। लगभग 16 लाख लोग इसपर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्टप अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'मेरे अगले शूट के लिए अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी से पूछना', तो पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने लिखा कि 'हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है (दुगुनी मेहनत से)।' 
 

47

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक और फोटो वायरल हो रही है। जिसमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका भी एक बेबी गाड़ी में लेटी हुई दिख रही है। इस फोटो अनुष्का ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

57

इस फोटो के साथ एक बार फिर इस बात पर मुहर लग गई है कि अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल काफी समय से इंग्लैंड में साथ ही हैं। अभी कुछ समय पहले यह भी खबर थी कि राहुल ने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट पर अथिया को अपना पार्टनर बताया था। दोनों की तस्वीरें भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

67

बता दें कि भारतीय टीम इस समय बायो-बबल में है और डरहम में अपनी आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। यह सभी फोटो उस दौरान की है जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम 20 दिन के ब्रेक पर थी।

77

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से टेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। वहीं, सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos