महेंद्र सिंह धोनी या विराट कोहली, टीम इंडिया के इस धुरंधर ने बताया सबसे अच्छा कप्तान कौन?

स्पोर्ट्स डेस्क. देश में इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का जम के इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट किया। लाइव चैट में उनके साथ पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी मैजूद थे। उन्होंने शिखर से पूछा कि आपको बेस्ट कैप्टन कौन लगते हैं, कोहली या धोनी।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2020 1:55 AM IST / Updated: May 15 2020, 10:31 AM IST

110
महेंद्र सिंह धोनी या विराट कोहली, टीम इंडिया के इस धुरंधर ने बताया सबसे अच्छा कप्तान कौन?

दरअसल, लाइव चैट में इरफान ने शिखर धवन से रेपिड फायर सवाल पूछे थे। यानी उन्हें उतनी ही तेजी से अपने फेवरेट कप्तान का नाम भी बताना था। 

210

धवन ने जवाब देते हुए कहा कि 'मैं दो कप्तानों के साथ अब तक खेला हूं। पहले हैं महेंद्र सिंह धोनी और दूसरे हैं विराट कोहली। मैं अगर इन दोनों में से चुनना चाहूंगा तो मैं धोनी भाई के साथ जाउंगा।'

310

वहीं जब उनसे बेस्ट बल्लेबाजी साझेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हिटमैन रोहित शर्मा का नाम लिया। बतादें कि दोनों की जोड़ी ने अब तक भारत को कई मैचों में अच्छी शुरूआत दिलाई है। और यही कारण है कि अच्छी शुरूआत के बाद टीम उसे जीत में बदलने में भी काफी हद तक कामयाब रही है। 

410

अगले सवाल में पठान ने उनसे पूछा कि आपने 2019 आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ दिल्ली कैपिटल्स के साथ क्यो जुड़ गए। इस पर उन्होंने कहा कि मैं आठ साल से हैदराबाद की टीम में था लेकिन मुझे लगा कि दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में निचे की टीम ऐसे में मुझे चुनौती स्वीकार करना पड़ा। 

510

उन्होंने आगे बताया कि मैं टीम में शामिल होने से पहले घबराया हुआ था। यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी। मैं जिस टीम में से जा रहा था वहां मैंने आठ साल क्रिकेट खेले थे साथ ही मैं वहां शीर्ष खिलाड़ियों में भी शामिल था। लेकिन वही दिल्ली की टीम में युवा खिलाड़ी ज्यादा थे। हालांकि मुझे वहां अपने अनुभव का काफी फायदा हुआ। 

610

शिखर कहते हैं कि अनुभव इंसान को सही समाधान खोजने में मदद करता है। इसलिए दिल्ली जैसी युवा टीम के साथ जाना चाहा। बतादें कि धवन ने सनराइजर्स के साथ खलते हुए IPL में 500 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। 

710

धवन ने कहा, मुझे बदलाव की जरूरत थी। मुझे सपोर्ट स्टाफ काफी पंसद आया और वो युवा टीम भी। मैं जिस वक्त दिल्ली टीम में गया था वहां मैं सबसे सीनियर खिलाड़ी था।

810

वहीं अगले सवाल में धवन से पूछा गया कि आपको भारतीय क्रिकेट टीम में सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज कौन लगता है इसके जवाब में उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लिया। 

910

आगे इरफान ने उनसे पूछा कि अब तक आपको अपने करियर में सबसे मुश्किल गेंदबाज कौन लगे हैं इस पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम लिया। 

1010

IPL पर धवन ने कहा कि इस वक्त जिस प्रकार से कोरोना वायरस के कारण लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में वे बस संक्रमण के समाचारों से घिरे हुए हैं। IPL को अगर शुरू किया जाता है तो लोगों में थोड़ी पॉजिटिविटी आएगी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos