उन्होंने आगे बताया कि मैं टीम में शामिल होने से पहले घबराया हुआ था। यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी। मैं जिस टीम में से जा रहा था वहां मैंने आठ साल क्रिकेट खेले थे साथ ही मैं वहां शीर्ष खिलाड़ियों में भी शामिल था। लेकिन वही दिल्ली की टीम में युवा खिलाड़ी ज्यादा थे। हालांकि मुझे वहां अपने अनुभव का काफी फायदा हुआ।