हसीन ने पहले भी कुछ लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि कुछ लोग पाक माह की आड़ में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोग हमें ये बताएं की रमजान महीने में आप गैर औरत के सोशल मीडिया अकाउंट में झांक ही क्यों रहे हैं।
दरअसल हसीन जहां और मोहम्मद शमी की शादी के तुरंत बाद जब ये तस्वीर सामने आई तब ही शमी को काफी ट्रोल किया गया था। बाद में पत्नी और शमी के बीच के बीच अनबन के बाद वो दोनों अलग हो गए।