PHOTOS OF RISHABH PANT FAMILY: खूबसूरत गर्लफ्रेंड से लेकर प्यार करने वाली बहन तक...रिषभ पंत के परिवार से मिलें

Published : Jan 01, 2023, 06:05 AM IST

Rishabh Pant Family Updates. भारतीय टीम के लिए खेलने वाले रिषभ पंत एक कार एक्सिडेंट की वजह से हॉस्पिटलाइज्ड हैं। उनके चाहने वाले फैंस दुआ कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हों और क्रिकेट के मैदान पर फिर से दमदार वापसी करें। इस बीच उनका परिवार, दोस्त और रिश्तेदार भी अपने चहेते रिषभ के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी है रिषभ पंत की फैमिली और कैसे सभी लोग स्टार क्रिकेटर के लिए फिक्रमंद हैं...  

PREV
15
PHOTOS OF RISHABH PANT FAMILY: खूबसूरत गर्लफ्रेंड से लेकर प्यार करने वाली बहन तक...रिषभ पंत के परिवार से मिलें

पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी
रिषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं और इंटरप्रेन्योर हैं। उन्हें लोगों ने पहली बार तब जाना जब क्रिकेटर रिषभ पंत ने 2019 में उनके साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। पंत ने तब अपने रिलेशनशिप को भी सार्वजनिक किया था, इसके बाद से ही ईशा नेगी को फॉलो करने लगे हैं।

25

सिस्टर साक्षी पंत
रिषभ पंत की बहन का नाम साक्षी पंत है और रिषभ पंत के करियर को सपोर्ट करने में साक्षी पंत का बड़ा योगदान है। इस मामले में रिषभ पंत बेहद लकी हैं। हाल ही में 24 सितंबर को जब साक्षी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया तो रिषभ पंत ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी।

35

पिता हैं राजेंद्र पंत
रिषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत अपना खुद का स्कूल चलाते हैं। उनके स्कूल में शहर के विभिन्न हिस्सों से बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचते हैं। जहां राजेंद्र अपने एरिया में एजुकेशन को बढ़ावा देते हैं, वहीं कई लोग इस बात से सरप्राइज हो गए कि इनका बेटा क्रिकेटर बना। रिषभ पंत की सफलता में उनके पिता राजेंद्र का भी बड़ा योगदान है।

45

रिषभ की मां हैं सरोज पंत
क्रिकेटर रिषभ पंत की मां सरोज पंत एक हाउस वाइफ हैं और सभी बच्चों की तरह वे रिषभ को बेहद प्यार करती हैं। रिषभ और उनकी मां का बांडिंग बेहद गहराई तक है और रिषभ अक्सर अपनी सफलता का क्रेडिट मां को ही देते हैं।

55

दुर्घटना में घायल हुए रिषभ पंत
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून में रिफर कर दिया गया। यह दुर्घटना मंगलौर थाना क्षेत्र के NH-58 पर हुई है । वहीं उनके इस एक्सीडेंट से क्रिकेट प्रेमियों के साथ उनके फैंस भी बेहद चिंतित हैं। हालांकि अब वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Rishabh Pant Accident: रिषभ पंत, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, गैरी सोबर्स और मैक पटौदी के बीच कॉमन क्या है?
 

Read more Photos on

Recommended Stories